ट्रांसफर लिस्ट जारी, आईएएस-पीपीएस समेत अधिकारियों के हुए थोकबंद तबादले, यहां चेक करें लिस्ट

IAS-PPS AND CMO Transfer बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस-पीपीएस समेत अधिकारियों के थोकबंद तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, देखें लिस्ट

  •  
  • Publish Date - June 3, 2023 / 04:48 PM IST,
    Updated On - June 3, 2023 / 04:51 PM IST

IAS-PPS AND CMO Transfer: उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है। आए दिन अधिकारियों को इधर से उधर भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में अब आज शनिवार को एक बार फिर योगी आदित्यनाथ सरकार ने आईएएस अधिकारियों के तबादले किए है। इसके तहत प्रतापगढ़, देवरिया, बागपत, श्रावस्ती और औरैया जिले के DM बदले गए हैं।वही शुक्रवार को बड़े पैमाने पर मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षकों के भी तबादले किए गए है। इसमें 22 मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारियों को फेरबदल किया गया है।

इन IAS अधिकारियों के तबादले

– IAS-PPS AND CMO Transfer: 2013 बैच के आईएएस अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह को बागपत का नया जिलाधिकारी बनाया गया है, जितेंद्र प्रताप सिंह राजकमल यादव की जगह लेंगे। इससे पहले जितेंद्र प्रताप सिंह देवरिया जिलाधिकारी के रूप में सेवाएं दे चुके हैं।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के डीएम राजकमल यादव को पद से हटा दिया गया है। बागपत जिले की कमान आईएएस जेपी सिंह को दी गई है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: चर्चित महिला आईएएस नेहा प्रकाश को औरैया जिले का डीएम बनाया गया है। देवरिया जिले में डीएम के पद पर अखंड प्रताप सिंह को तैनात किया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: अपर आयुक्त उद्योग कृतिका शर्मा श्रावस्ती की नई जिलाधिकारी होंगी। बागपत के जिलाधिकारी राजकमल यादव अपर आयुक्त उद्योग बनाए गए हैं।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: प्रतापगढ़ जिले की कमान प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव को दी गई है।प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव अभी तक डीएम औरैया के पद पर तैनात थे। उन्‍हें प्रतापगढ़ ज‍िले की कमान सौंपी गई हैं।प्रतापगढ़ के डीएम नितिन बंसल विशेष सचिव गृह बनाए गए हैं।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: 2010 बैच के आईएएस अधिकारी अखंड प्रताप सिंह को देवरिया जिले की जिम्मेदारी दी गई है। औरैया और प्रतापगढ़ समेत श्रावस्ती के जिलाधिकारियों को भी इधर से उधर किया गया है।

22 मुख्य चिकित्साधिकारियों का भी तबादला

– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. इंदुकांत को वरिष्‍ठ परामर्शदाता जिला महिला चिकित्‍सालय बदायूं से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्‍सालय बदायूं बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. कप्‍तान सिंह को वरिष्‍ठ परामर्शदाता जिला चिकित्‍सालय बदायूं से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक जिला चिकित्‍सालय बदायूं बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. प्रदीप कुमार श्रीवास्‍तव को अधीन मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी बस्‍ती से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक वीकेआरटी जिला महिला चिकित्‍सालय बस्‍ती बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. गौतम सिंह को अधीन मुख्‍य चिकित्‍सा कन्‍नौज से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक सौ सैय्या अस्पताल संयुक्‍त चिकित्‍सालय छिबरामऊ कन्‍नौज बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. रुचि जैन वरिष्‍ठ परामर्शदाता एएचएम डफरिन चिकित्‍सालय कानपुर नगर से मुख्‍य चिकित्‍सा एएचएम डफरिन चिकित्‍सालय कानपुर नगर बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. अनिल कुमार को वरिष्‍ठ परामर्शदाता जिला महिला चिकित्‍सालय इटावा से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक जिला महिला चिकित्‍सालय इटावा बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. इंद्रा सिंह को वरिष्‍ठ परामर्शदाता जिला महिला चिकित्‍सालय सहारनपुर से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्‍सालय सहारनपुर बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. अंजू जोधा को वरिष्‍ठ परामर्शदाता सौ सैय्या संयुक्‍त चिकित्‍सालय शामली से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक सौ सैय्या संयुक्‍त चिकित्‍सालय शामली बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. सुनीता बनौधा को वरिष्‍ठ परामर्शदाता जिला महिला च‍िकित्‍सालय जालौन से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्‍सालय जालौन बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. प्रबोध कुमार को वरिष्‍ठ परामर्शदाता एमडी नेत्र चिकित्‍सालय प्रयागराज से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक एमडी नेत्र चिकित्‍सालय प्रयागराज बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. वसुधा सिंह को वरिष्‍ठ परामर्शदाता सौ सैय्या संयुक्‍त अस्‍पताल से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक सौ सैय्या संयुक्‍त चिकित्‍सालय बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. राजीव कुमार दीक्षित को वरिष्‍ठ परामर्शदाता लोकबंधु राजनारायण चिकित्‍सालय लखनऊ से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक लोकबंधु राजनारायण चिकित्‍सालय लखनऊ बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. संघमित्रा को वरिष्‍ठ परामर्शदाता वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्‍सालय लखनऊ से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षिका वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्‍सालय लखनऊ बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. निवेदिता कर को वरिष्‍ठ परामर्शदाता वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्‍सालय लखनऊ से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षिका वीरांगना झलकारी बाई महिला चिकित्‍सालय लखनऊ बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. संजू अग्रवाल को वरिष्‍ठ परामर्शदाता जिला महिला चिकित्‍सालय उन्‍नाव से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्‍सालय उन्‍नाव बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. शारदा रंजन को वरिष्‍ठ परामर्शदाता मेमोरियल जिला चिकित्‍सालय बलरामपुर से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक मेमोरियल जिला चिकित्‍सालय बलरामपुर बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. शालू महेश को वरिष्‍ठ परामर्शदाता जिला महिला चिकित्‍सालय गोंडा से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षिका जिला महिला अस्‍पताल गोंडा बनाया गया है.
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. अनिरुद्ध प्रसाद गुप्‍ता को वरिष्‍ठ परामर्शदाता जिला चिकित्‍सालय मऊ से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक जिला चिकित्‍सालय मऊ बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. राजेश्‍वर सिंह अत्‍येंद्र को वरिष्‍ठ परामर्शदाता पं. दीन दयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल अलीगढ़ से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक पं. दीन दयाल उपाध्‍याय अस्‍पताल अलीगढ़ बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. नीता कुलश्रेष्‍ठ को वरिष्‍ठ परामर्शदाता मलखना सिंह जिला चिकित्‍सालय अलीगढ़ से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षक मखलान सिंह जिला चिकित्‍सालय अलीगढ़ बनाया गया है।
– IAS-PPS AND CMO Transfer: डॉ. नीता जैन को वरिष्‍ठ परामर्शदाता मलखान सिंह जिला चिकित्‍सालय अलीगढ़ से मुख्‍य चिकित्‍सा अधीक्षिका जिला महिला चिकित्‍सालय अलीगढ़ बनाया गया है।

ये भी पढ़ें- ‘मंत्री जी यह है आपकी औकात’ बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र शास्त्री ने भाजपा नेता को दिखाई औकात, जानिए क्या है माजरा

ये भी पढ़ें- भीगा-भीगा विदा हो रहा नौतपा, एक साथ सक्रिय हुए कई वेदर सिस्टम, इन संभागों में बारिश के आसार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें