गाजियाबाद में सिलेंडर से गैस के रिसाव से बीमार पड़े 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

गाजियाबाद में सिलेंडर से गैस के रिसाव से बीमार पड़े 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया

  •  
  • Publish Date - August 13, 2025 / 10:19 PM IST,
    Updated On - August 13, 2025 / 10:19 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), 13 अगस्त (भाषा) गाजियाबाद जिले के नंदग्राम क्षेत्र में बुधवार को सिलेंडर से लीक हुई जहरीली गैस के सम्पर्क में आने से बीमार हुए 12 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अपर पुलिस उपायुक्त पूनम मिश्रा ने बताया कि नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित हिंडन विहार कॉलोनी में व्यवसायी हाजी सलीम मलिक द्वारा कबाड़ में खरीदे गये पुराने व्यावसायिक सिलेंडर से सुबह अचानक जहरीली गैस लीक होने लगी और देखते ही देखते घनी आबादी वाले इलाके में गैस फैल गयी।

उन्होंने बताया कि लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई और उनमें से 12 से ज्यादा लोगों को पास के अस्पताल ले जाया गया।

मिश्रा ने बताया कि इस संबंध में कबाड़ व्यवसायी सलीम मलिक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता और पर्यावरण संरक्षण अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान