IPS Ofiicer Latest Transfer List Full PDF: उत्तर प्रदेश के सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के 17 अधिकारियों का तबादला लिस्ट जारी किया है। इन लिस्ट में शाहजहांपुर, लखनऊ, अलीगढ़, रायबरेली में बड़े बदलाव हुए हैं। भापुसे शलभ माथुर आईजी स्थापना लखनऊ ,आईपीएस प्रभाकर चौधरी आईजी अलीगढ़ रेंज, राजेश एस एसपी शाहजहांपुर बनाए गए हैं। आईपीएस सुधा सिंह को फिर महत्वपूर्ण तैनाती मिली है। Sudha Singh has now been made SSP Jhansi।
इसके अलावा भापुसे यशवीर सिंह एसपी रायबरेली, आईपीएस सिद्धार्थ शंकर मीणा डीसीपी प्रयागराज, चारू निगम गाजियाबाद पीएसी में सेनानायक, अपर्णा गुप्ता डीसीपी लखनऊ बनाई गईं हैं।
IPS Ofiicer Latest Transfer List Full PDF: इसके साथ ही IPS अशोक मीणा एसपी सोनभद्र, IPS दीपक भूकर एसपी उन्नाव,IPS अभिषेक अग्रवाल डीसीपी आगरा, IPS कृष्ण कुमार एसपी संभल, IPS कुलदीप गुनावत डीसीपी प्रयागराज, IPS अभिजीत शंकर औरैया के एसपी बनाए गए हैं। IPS पलाश बंसल महोबा के एसपी,IPS अभिनव त्यागी गोरखपुर में एएसपी और IPS अमृत जैन प्रभारी एएसपी अलीगढ़ बने हैं।