Son Murdered his Mother: माँ की हत्या कर लाश को भर दिया बिस्तर के अंदर.. छोटे बेटे का खुलासा सुनकर पुलिस भी हैरान, बताई ये बात
पूछताछ में छोटे बेटे ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अपने बड़े भाई पर गला दबाकर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हत्या की वजह व साक्ष्य जुटाने में जुटी है।
Son brutally murdered mother in Kanpur || Image- UttarPradesh.ORG News file
- मां की हत्या में बेटे पर आरोप
- दोनों बेटों को हिरासत में लिया गया
- पुलिस कर रही है गहन जांच
Son brutally murdered mother in Kanpur: कानपुर। उत्तर प्रदेश में हत्या, लूट और रेप जैसे संगीन वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। बात क़त्ल की करें तो कभी आपसी रंजिस तो कभी अवैध संबंधों की वजह से हर दिन हत्या के मामले सामने आ रहे है। पुलिस के तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में क्राइम रेट लगातार बढ़ता जा रहा है।
इस बीच कानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। उर्मिला राजपूत नामक महिला की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। पुलिस को उसका शव बेड के अंदर बंद हालत में मिला। मामले में शक के आधार पर मृतका के दो बेटों कन्नू और कौटिल्य राजपूत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
Son brutally murdered mother in Kanpur: पूछताछ में छोटे बेटे ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए अपने बड़े भाई पर गला दबाकर मां की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और हत्या की वजह व साक्ष्य जुटाने में जुटी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया है। पुलिसकी टीम मृतिका के परिजन और पड़ोसियों से पूछताछ कर जानकारी जुटाने के प्रयास में है।
#कानपुर: महिला की हत्या, बेड के अंदर मिली लाश; दो बेटे हिरासत में, छोटे बेटे ने बड़े पर लगाया हत्या का आरोप।
कानपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। उर्मिला राजपूत नामक महिला की संदिग्ध हालात में हत्या कर दी गई। पुलिस को उसका शव बेड के अंदर बंद हालत में मिला। मामले में… pic.twitter.com/XaS5exFrDB
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 24, 2025

Facebook



