Short Height Couple Wedding | Image Source | IBC24
कौशांबी: Short Height Couple Wedding: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह की एक अनोखी और दिल को छू लेने वाली शादी का गवाह बना हैं। जहां तीन फीट के दूल्हे और ढाई फीट की दुल्हन जब मंच पर सात फेरे लेने पहुंचे तो वहां मौजूद सबकी नजरें इस जोड़ी पर टीकी रह गई । इस जोड़ी ने न केवल सात फेरे लिए बल्कि समाज को यह संदेश भी दे दिया कि प्यार कोई कद नहीं देखता।
Short Height Couple Wedding: यह सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन कौशांबी के भरवारी स्थित भवंस मेहता महाविद्यालय परिसर में विधिविधान से संपन्न हुआ जहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 321 जोड़ों ने धूमधाम से शादी की। कार्यक्रम की समुचित तैयारी जिला प्रशासन द्वारा की गई थी। इस विशेष शादी में दूल्हा जितेंद्र कुमार पटेल जो प्रतापगढ़ जिले के कुंडा क्षेत्र के माझिल गांव के निवासी हैं और वर्तमान में मुंबई में फल व्यवसाय करते हैं अपनी जीवनसंगिनी हीरामणि पटेल के साथ परिणय सूत्र में बंधे। हीरामणि कौशांबी जिले के भरवारी की रहने वाली हैं।
#कौशांबी जिले में हुई एक अनोखी शादी,
मुंबई से फ्लाइट से आया 3 फीट का दूल्हा,
ढाई फीट की दुल्हन की हुई शादी
अनोखी शादी बनी चर्चा का विषय,
भवंस मेहता महाविद्यालय भरवारी परिसर में सीएम सामूहिक विवाह सम्मेलन में हुई शादी pic.twitter.com/21io4wHCDz
— RAMSINGH RAJPUT (@Ramsinghnews) May 22, 2025
Short Height Couple Wedding: दूल्हे के भाई राजेन्द्र कुमार ने बताया कि जितेंद्र भाई सुबह ही मुंबई से फ्लाइट लेकर कौशांबी पहुंचे और सीधा विवाह स्थल पर आकर विवाह की रस्में निभाईं। दोनों ने पूरी परंपरागत रीति-रिवाज के साथ सात फेरे लिए। शादी समारोह में यह जोड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। लोग इस अनोखी जोड़ी के साथ फोटो खिंचवाने के लिए उमड़ पड़े और कार्यक्रम के बाद इनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।