UP Update : शौच के लिए घर निकली युवती का अपहरण, एक महीने तक हवस मिटाता रहा दरिंदा, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
शौच के लिए घर निकली युवती का अपहरण, Kidnapping of girl who came out of house to defecate, Beast kept quenching her lust for month
भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में 16 साल की एक नाबालिग किशोरी का कथित तौर पर अपहरण कर उसके साथ एक महीने तक दुष्कर्म करने वाले युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
भदोही की पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि गोपीगंज थाने में एक व्यक्ति ने 14 जुलाई को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी नाबालिग बेटी 10 जुलाई की देर शाम घर से शौच को गई थी पर देर रात तक नहीं लौटी। शिकायतकर्ता के मुताबिक चार दिनों तक खोजबीन की गई पर उसका कोई पता नहीं चला। कात्यायन ने बताया कि तहरीर के आधार पर गोपीगंज पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही थी। उन्होंने बताया कि विवेचना में चुड़िहारी मोहाल निवासी शफीक अली (25) के भी गायब होने की जानकारी मिलने पर छानबीन शुरू हुई तो उसका सुराग मिला। उनके अनुसार दस अगस्त को पुलिस ने एक स्थान पर छापा मारकर किशोरी को बरामद कर लिया पर शफीक अली फरार हो गया।
एसपी ने कहा कि फरार रहने के दौरान आरोपी ने नाबालिग को उसका नाम बताने पर जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने बताया किशोरी की मेडिकल जांच के बाद अदालत में कलम बंद बयान कराया गया और आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं तथा पॉक्सो अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर उसकी जा रही थी, जिसे आज शाम गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Facebook



