vijay rajwade deid
बलिया: Labourer among two killed बलिया जिले के दो थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में करंट की चपेट में आने से एक मजदूर समेत दो लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, जिले के बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र में रविवार की रात टी.डी. कॉलेज से छात्रसंघ का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे एक दावेदार का होर्डिंग लगाते समय लोहे की छड़ में प्रवाहित बिजली के करंट से झुलस कर यश सिंह (21) की मौत हो गई।
Labourer among two killed उधर, उभांव थाना क्षेत्र के खंदवा गांव में सोमवार की सुबह करंट लगने से मजदूर अशोक कुमार (35) की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।