Negligence in Lucknow CHC: हद है लापरवाही की… बच्चे की जगह मां को लगा दिया टीका, फिर उसी सीरिंज से बेटे को भी.., जानें माजरा

Negligence in Lucknow CHC: हद है लापरवाही की... बच्चे की जगह मां को लगा दिया टीका, फिर उसी सीरिंज से बेटे को भी, जानें माजरा

  •  
  • Publish Date - March 13, 2024 / 01:48 PM IST,
    Updated On - March 13, 2024 / 01:49 PM IST

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ के अलीगंज सीएचसी में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एएनएम ने बच्चे की जगह मां को टीका लगा दिया। इतना ही नहीं लापरवाही तो देखिए उसी सिरिंज से बेटे को भी इंजोक्शन लगा दिया। इस पर परिजन ने हंगामा शुरू कर दिया और मामले की लिखित शिकायत  दर्ज करवाई।

Read More: Holika Dahan Upay: होलिका दहन के दिन करें ये उपाय, जीवन से दूर हो जाएगी सारी परेशानियां 

दरअसल, मड़ियांव इलाका निवासी अमन साढ़े तीन माह के बेटे का टीकाकरण करवाने पत्नी के साथ सुबह अलीगंज सीएचसी पहुंचा हुआ था। उसने ओपीडी का पर्चा बनवाया, जिस पर डॉक्टर ने बच्चे के टीकाकरण के लिए लिखा। बच्चे की मां वैक्सीनेशन रूम गईं और एएनएम को पर्चा दिया। लेकिन, उसने बच्चे के बजाय उन्हें ही इंजेक्शन लगा दिया। इस पर शिप्रा ने चीखते हुए हाथ झटका तो सुई उनके हाथ में घुस गई और खून निकल आया।

Read More: Summer Foods: गर्मियों में शरीर को ठंडा रखने के लिए करें इन चीजों का सेवन, मिलेगी राहत

शिप्रा ने जब बच्चे के टीका लगने की बात कही तो एएनएम ने उसी सिरिंज से मासमू को भी टीका लगा दिया। इस पर परिजन ने सीएचसी पर हंगामा शुरू कर दिया। सीएचसी प्रभारी डॉ. सोमनाथ ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए मामला शांत कराया।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp