सोने चांदी के व्यापारियों से ठगी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

सोने चांदी के व्यापारियों से ठगी करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - July 29, 2022 / 12:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

लखनऊ, 28 जुलाई (भाषा) पुलिस ने शहर के कई जौहरियों से करोड़ों रुपये की सोने-चांदी की ठगी करने के आरोप में एक व्यक्ति को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी के पास से 75 लाख रुपये मूल्य की 116.64 किलोग्राम चांदी और 45 लाख रुपये मूल्य का 425 ग्राम सोना बरामद किया है ।

लखनऊ के पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने कहा, ‘शहर में कई ज्वैलर्स को ठगने के आरोप में अमित अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया।’’

पुलिस का दावा है कि अग्रवाल शहर छोड़कर कहीं और कारोबार शुरू करने की योजना बना रहा था। उसे स्थानीय खुफिया और मोबाइल निगरानी टीमों की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया ।

भाषा जफर शोभना

शोभना