मेरठ में दो नाबालिग लड़कियों से अश्लील हरकत करने का आरोपी गिरफ्तार
मेरठ में दो नाबालिग लड़कियों से अश्लील हरकत करने का आरोपी गिरफ्तार
मेरठ (उप्र), चार मई (भाषा) मेरठ जिले के थाना सदर बाजार क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान मोहम्मद आजम (33) के रूप में हुई है जो मेरठ के सदर कबाड़ी बाजार का निवासी है।
पुलिस ने बताया कि यह मामला शनिवार को तब सामने आया, जब 15 और 10 वर्षीय दो लड़कियों ने शिकायत की कि एक व्यक्ति ने रास्ते में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। मामले की सूचना मिलते ही क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।
इसके बाद हिंदू संगठनों से जुड़े स्थानीय नेता मौके पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
थाना सदर बाजार पुलिस ने मामले में भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को शनिवार को भैंसाली ग्राउंड के निकट से गिरफ्तार कर लिया।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान

Facebook



