Fake CBI officer arrested in Vrindavan || Image- UttarPradesh.ORG News file
Fake CBI officer arrested in Vrindavan: वृन्दावन: उत्तर प्रदेश में पुलिस के नाम पर फर्जीवाड़ा करने, वसूली करने और आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने का सिलसिला नहीं थम रहा है। ताजा मामला वृन्दावन का है जहां पुलिस ने एक फर्जी सीबीआई अफसर को हिरादत में लिया है। आरोपी लम्बे वक़्त से पुलिस वर्दी पहनकर आम लोगों से वसूली करने में लिप्त था।
वृन्दावन पुलिस के मुताबिक़ आरोपी सिद्धार्थ चक्रवर्ती पुत्र कन्हैयालाल, निवासी बक्शी नगर कॉलोनी, चंदन नगर, जिला हुबली, शराब के ठेकों के पास जाकर खुद को सीबीआई अफसर बताकर लोगों को डराता था और अवैध वसूली करता था। वह प्राइवेट टैक्सी से घूमता था और पुलिस की वर्दी, नेम प्लेट, जूते, कैप और फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल करता था।
Fake CBI officer arrested in Vrindavan: पुलिस को पिछले कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में ठेकों के आसपास शराब पीने वाले लोगों से जबरन पैसे वसूल रहा है। गुरुवार रात करीब 12:35 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी केशीघाट के पास किसी को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर दबिश दी। आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग कर उसे पकड़ लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के पास से फर्जी सीबीआई आईडी कार्ड, पुलिस वर्दी, नेम प्लेट, जूते और टोपी बरामद हुई है। उसे गिरफ्तार कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है। पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी ने इससे पहले कितनी बार और किन-किन स्थानों पर इसी तरह की ठगी की है।
#मथुरा, वृंदावन: खुद को सीबीआई अफसर बताकर पुलिस की वर्दी में लोगों से ठगी करने वाले एक फर्जी अधिकारी को वृंदावन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी सिद्धार्थ चक्रवर्ती पुत्र कन्हैयालाल, निवासी बक्शी नगर कॉलोनी, चंदन नगर, जिला हुबली, शराब के ठेकों के पास जाकर खुद को सीबीआई अफसर… pic.twitter.com/HAP69AhB6a
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 25, 2025