Meerut News: BJP कार्यकर्ताओं का 8 हजार तो पार्षद का 9 हजार का काटा चालान, अब टीआई पर ही गिर गई गाज, SSP ने लिया ये बड़ा एक्शन
Meerut News: BJP कार्यकर्ताओं का 8 हजार तो पार्षद का 9 हजार का काटा चालान, अब टीआई पर ही गिर गई गाज, SSP ने लिया ये बड़ा एक्शन
Meerut News/Image Source: IBC24
- BJP कार्यकर्ताओं का चालान करना पड़ा महंगा,
- ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय शाही को पद से हटाया गया,
- पहले कार्यकर्ता का 8000 का चालान, फिर पार्षद का 9000 का,
मेरठ: Meerut News: मेरठ में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं का चालान करना ट्रैफिक इंस्पेक्टर विनय कुमार शाही को भारी पड़ गया। भाजपा नेताओं की शिकायत के बाद एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया और उनकी जगह संतोष कुमार सिंह को नया ट्रैफिक प्रभारी नियुक्त किया गया है।
पूरा मामला बुधवार का है जब रेलवे रोड चौराहे के पास भाजपा कार्यकर्ता आशीष बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग करते हुए पाए गए। ट्रैफिक प्रभारी विनय शाही ने नियमों के तहत उन्हें रोका और 8000 का चालान काट दिया। आशीष ने इस पर भाजपा पार्षद अरुण मचल को कॉल कर सिफारिश की कोशिश की। मौके पर पहुंचे अरुण मचल खुद भी गलत दिशा से बुलेट बाइक चलाकर पहुंचे, जिसे देख TI विनय शाही ने नियमों का हवाला देते हुए उनका भी 9000 का चालान काट दिया। इससे नाराज़ पार्षद और भाजपा कार्यकर्ता मौके पर हंगामा करने लगे। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच काफी देर तक नोकझोंक होती रही, लेकिन TI विनय शाही नियमों पर अड़े रहे और कोई सिफारिश नहीं मानी।
Meerut News: इस घटनाक्रम के बाद भाजपा नेता कमल दत्त शर्मा और अजय गुप्ता को बुलाया गया जिन्होंने मामले को तूल देते हुए एसएसपी से शिकायत की। शिकायत के कुछ ही घंटों बाद एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए TI विनय शाही को ट्रैफिक प्रभारी के पद से हटा दिया। इस मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा पार्षद और ट्रैफिक इंस्पेक्टर के बीच बहस साफ देखी जा सकती है। वीडियो में TI विनय शाही लगातार नियमों की बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
#मेरठ– मेरठ में TI विनय कुमार शाही ने एक भाजपा कार्यकर्ता का 8000 का चालान काट दिया, आक्रोशित भाजपा पार्षद अरूण मचल सिफारिश करने पहुंचे तो TI विनय शाही ने उनका भी 9000 रुपए का चालान काट दिया। भाजपा पार्षद आग बबूला हो गए घंटों दोनों के बीच नोंक झोंक हुई, लेकिन TI सहाब ने एक न… pic.twitter.com/FUusescgeb
— Raju Sharma journalist (@RajuSharmajour1) October 10, 2025
यह भी पढ़ें
- ‘मुसलमान भारत छोड़कर नहीं जाएंगे बल्कि तुम्हारी….’ कांग्रेस पार्षद के बयान से नगर निगम में बवाल, जुबानी जंग का वीडियो वायरल
- पति की लंबी उम्र के लिए नया तरीका! करवा चौथ पर महिलाएं बनवा रही हैं ‘हसबैंड वाली मेहंदी’, बाजारों में नए ट्रेंड की मची होड़
- छत्तीसगढ़ में झोलाछाप डॉक्टरों पर बड़ी कार्रवाई, दबिश से मची अफरा-तफरी, कई क्लिनिक और मेडिकल दुकानें किए सील
- करवाचौथ से पहले सनकी आशिक का कांड! 20 गुंडों के साथ पहुंचा ‘योगी’, गर्भवती प्रेमिका का अपहरण कर 25 KM खींचते जंगल ले गया… फिर जो हुआ चौंका देगा

Facebook



