Meerut Sex Racket News: : बाहर कंप्यूटर सेंटर का बोर्ड…अंदर सजी थी जिस्म की मंडी, पुलिस ने 9 युवतियों सहित 13 लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा
Meerut Sex Racket Video: बाहर कंप्यूटर सेंटर का बोर्ड...अंदर सजी थी जिस्म की मंडी, पुलिस ने 9 युवतियों सहित 13 लोगों को संदिग्ध हालत में पकड़ा
Sex Racket/ Image: File
- कंप्यूटर सेंटर की आड़ में रैकेट
- 9 लड़कियां और 4 लड़के गिरफ्तार
- शिकायतों के आधार पर कार्रवाई
मेरठ: Meerut Sex Racket Video शहर में पुलिस की टीम लगातार कार्रवाई करते हुए देह व्यापार का घिनौना करोबार करने वालों का खुलासा कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने आज एक कंप्यूटर सेंटर में दबिश देकर 9 लड़कियों और 4 लड़कों को संदिग्ध हालत में पकड़ा है। बताया जा रहा है कि दुकान के बाहर कंप्यूटर सेंटर का बोर्ड लगा हुआ था और अंदर युवतियों से सेक्स रैकेट चलवाया जा रहा था। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
Meerut Sex Racket Video मिली जानकारी के अनुनसार पुलिस को लंबे समय से इस कॉम्प्लेक्स को लेकर शिकायतें मिल रही थीं। कई लोगों ने बताया था कि यहां कंप्यूटर क्लासेस के नाम पर कुछ और ही काम होता है। शिकायत पर संज्ञान लेते हुए पुलिस की टीम ने मौके पर दबिश दी, जहां भीतर का नजारा देखकर उनके भी होश उड़ गए।
कम्प्यूटर सेंटर ट्रेनिंग क़े नाम पर चल रहा स्पा-सेक्स का कॉकटेल.. 8 युवतियाँ व 4 लड़के पकडे गए
UP क़े मेरठ में गढ़ रोड पर स्थित सम्राट शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया। यहां एफेबल डिजाइन्स कंपनीज़ क़े नाम से
कंप्यूटर सेंटर के नाम पर अवैध स्पा सेंटर संचालित… pic.twitter.com/eIgqieuo8b— TRUE STORY (@TrueStoryUP) September 14, 2025
मौके से पुलिस की टीम को पुलिस को अंदर 9 लड़कियां मिलीं, इनमें एक रिशेप्सनिस्ट भी शामिल है। इसके अलावा वहां मौजूद तीन कस्टमर और स्पा संचालक को भी हिरासत में लिया गया। बाहर से कंप्यूटर सेंटर का साइनबोर्ड और फोटो लगाए गए थे, ताकि किसी को शक न हो, लेकिन अंदर का नजारा बिल्कुल उल्टा था- यहां कंप्यूटर नहीं, बल्कि स्पा और उससे जुड़े ‘गंदे धंधे’ का कारोबार चल रहा था।

Facebook



