पारिवारिक कलह के चलते अधेड़ किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

पारिवारिक कलह के चलते अधेड़ किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - October 9, 2023 / 03:10 PM IST,
    Updated On - October 9, 2023 / 03:10 PM IST

कौशांबी (उप्र) नौ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह के चलते एक अधेड़ किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है । पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

कोखराज थानाध्यक्ष विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि थाना क्षेत्र के भरवारी नगर पालिका परिषद के रसूलपुर गिरसा निवासी भैय्यन (52) का 10 दिन पहले पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके बाद वह मायके चली गई थी ।

उन्होंने बताया कि भैय्यन के बुलाने पर भी उसकी पत्नी मायके से वापस नहीं आ रही थी । उन्होंने बताया कि रविवार की रात वह घर के अंदर छत के सहारे फांसी के फंदे पर लटक गया, जिससे उसकी मौत हो गई ।

सोमवार सुबह ग्रामीणों ने उसे घर के अंदर फांसी से लटकता देखकर पुलिस को इसकी सूचना दी ।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, सूचना पर मृतक की पत्नी भी मायके से आ गई है और मामले की जांच की जा रही है ।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन