Live Lightning Viral Video || Image- IBC24 News File
Live Lightning Viral Video: मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के परिसर में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से पांच छात्र इसकी चपेट में आ गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार, बारिश से बचने के लिए छात्र एक पेड़ के नीचे खड़े थे, उसी दौरान बिजली गिरने से सभी झुलस गए। हादसे में दो छात्रों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
Live Lightning Viral Video: विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद कैंपस में दहशत का माहौल है। विशेषज्ञों ने लोगों को चेताया है कि बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे खड़ा होना बेहद खतरनाक हो सकता है और इससे इस तरह की घटनाएं हो सकती हैं।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी और बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं में कुल 22 लोगों की मौत हो गई। राज्य सरकार ने इसे गंभीरता से लेते हुए मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि तत्काल जारी करने के निर्देश दिए हैं।
Live Lightning Viral Video: बिहार में भी मौसम की मार ने कहर बरपाया। नालंदा, पटना, भोजपुर, सिवान, गया समेत 11 जिलों में आंधी और वज्रपात से भारी नुकसान हुआ है। अकेले नालंदा जिले में 22 लोगों की जान गई है। राज्य भर में आंधी, बिजली गिरने और दीवार या पेड़ गिरने जैसी घटनाओं में कुल 59 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है।
प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य तेज कर दिए हैं और प्रभावित क्षेत्रों में सहायता पहुंचाई जा रही है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में भी ऐसी घटनाओं की आशंका जताई है और लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।
▶️मुरादाबाद स्थित तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी कैंपस में आकाशीय बिजली गिरने की दर्दनाक घटना सामने आई है।
▶️बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे खड़े 5 छात्रों पर अचानक बिजली गिर गई। घटना का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है▶️हादसे में दो छात्रों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिनका… pic.twitter.com/DRsE0MN8Y8
— IBC24 News (@IBC24News) April 12, 2025