MP Sanghamitra Maurya Video
This browser does not support the video element.
MP Sanghamitra Maurya Video: उत्तर प्रदेश। लोकसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। देश में सात चरणों में मतदान होने वाले हैं। वहीं, 4 जून को मतगणना होगी। बता दें कि इस बार लोकसभा चुनाव में पार्टी ने अपने कुछ प्रत्याशियों पर भरोसा बरकरार रखा तो वहीं, कुछ का टिकट काट दिया। इन्ही में से एक हैं बदायूं सांसद संघमित्रा मौर्य, जिनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में सांसद संघमित्रा मौर्य CM योगी के मंच पर माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाबो देवी के पास बैठी रोती नजर आ रही हैं। बता दें कि संघमित्रा मौर्य बदायूं से 2019 में सांसद चुनी गई थी। वहीं, इस बार उनके स्थान पर दुर्वियज शाक्य को भाजपा ने टिकट दिया है। फिलहाल उनके रोने का कारण अस्पष्ट है। लेकिन, इसे टिकट कटने से जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि सांसद संघमित्रा मौर्य स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं।