Muzaffarnagar Road Accident: हादसों भरा रहा शुक्रवार.. अलग-अलग हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत, कई लोग घायल

Muzaffarnagar Road Accident: हादसों भरा रहा शुक्रवार.. अलग-अलग हादसे में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत, कई लोग घायल

  •  
  • Publish Date - May 17, 2025 / 07:40 AM IST,
    Updated On - May 17, 2025 / 07:42 AM IST

Rajasthan Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • दो अलग-अलग हादसों में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत
  • घटना में चार अन्य लोग हुए घायल
  • शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Muzaffarnagar Road Accident: मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में बीते शुक्रवार को दो अलग-अलग हादसों में तीन महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई तो वहीं, चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Read More: Heri Pheri 3: ‘हेरी फेरी 3’ में नजर नहीं आएंगे ‘बाबू राव’, एक्टर ने लिया फिल्म से बाहर होने का फैसला, सामने आई ये बड़ी वजह 

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) गजेंद्रपाल सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि, जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत किनौनी गेट के पास शाहपुर-मुजफ्फरनगर मार्ग पर कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में कपिल (30), उसकी पत्नी ममतेश (28) और रमेशो देवी (26) समेत तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

Read More: CG Weather Update Today: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के इन इलाकों में होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

सीओ ने बताया कि, कपिल और ममतेश बाइक पर सवार थे, जबकि रमेशो देवी कार में थीं। घटना में चार अन्य लोग घायल हो गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दूसरी घटना में एक ट्रक ने बलेंद्र (38) और उसकी पत्नी कामेश (34) समेत दो लोगों को कुचल दिया। घटना के वक्त वे जिले के मीरानपुर थाना अंतर्गत दिल्ली-पौड़ी राजमार्ग पर सिखेड़ा गांव में शिव मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।