UP Encounter News: पुलिस मुठभेड़ में मारा गया एक लाख रुपए का इनामी कुख्यात बदमाश, जीवा गैंग का था सदस्य

UP Encounter News: शामली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी कुख्यात बदमाश मारा गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

  •  
  • Publish Date - October 24, 2025 / 10:11 AM IST,
    Updated On - October 24, 2025 / 10:14 AM IST

UP Encounter News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • शामली जिले में मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी कुख्यात बदमाश मारा गया।
  • पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
  • कुख्यात बदमाश “जीवा” गिरोह का सदस्य था।

UP Encounter News: मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में पुलिस के साथ मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी कुख्यात बदमाश मारा गया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार गुरूवार रात को हुई मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात बदमाश लखनऊ में मारे गए माफिया सरगना संजीव माहेश्वरी “जीवा” गिरोह का सदस्य था।

शामली जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एन पी सिंह ने पत्रकारों को बताया कि बृहस्पतिवार की देर शाम झिंझाना थाना क्षेत्र के माछरोली रोड पर माजरा के जंगल क्षेत्र में पुलिस की यह मुठभेड़ हुई। एसपी ने बताया कि एक लाख रुपये का कुख्यात इनामी बदमाश फैजल (38) और उसके एक साथी ने शाम करीब 6.15 बजे वेदखेड़ी बाग के पास भैया दूज का पर्व मना कर लौट रहे बरनावी गाँव के एक दंपती से कथित तौर पर लूटपाट की, उनकी मोटरसाइकिल, मोबाइल फोन और तीन हजार रुपये नकद लूट लिए।

यह भी पढ़ें: Kurnool Bus File Accident Reason: 20 की मौत, 11 लाशों की पहचान पूरी.. बाइक से टकराई थी बस, लीक हुए पेट्रोल से बस में लगी थी भीषण आग, नहीं खुला दरवाजा

कैसे हुई मुठभेड़

UP Encounter News: अधिकारी ने बताया कि जब ​​दंपती ने विरोध किया, तो बदमाशों ने कथित तौर पर उन पर गोलियां चला दीं और झिंझाना की ओर भाग गए। पुलिस के मुताबिक झिंझाना थाने और ज़िले की स्वाट इकाई की पुलिस टीमों ने चेकिंग अभियान के दौरान आरोपियों को रोका, जिसके बाद दोनों पक्षों में गोलीबारी हुई जिसमें फैसल को गोली लग गई जबकि एक बदमाश मौके से भाग गया। पुलिस ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान दीपक नाम का एक पुलिस कांस्टेबल भी घायल हो गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी बदमाश और सिपाही को ऊन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में शामली के ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां डॉक्टरों ने फैसल को मृत घोषित कर दिया। कांस्टेबल दीपक का इलाज जारी है । एसपी ने बताया कि फैसल पर लूट, रंगदारी और हत्या के 24 से अधिक मामले दर्ज थे और वह शामली जिले में तीन मामलों में वांछित था। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक लूटी हुई मोटरसाइकिल, दो तमंचे और कारतूस सहित दो मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।