दिवाली की रात हो गई अनहोनी, धमाके में एक बच्चे की मौत, पांच घायल
one death in accident : उन्होंने बताया कि हादसे में चार साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच अन्य बच्चे घायल हो गए....
बुलंदशहर (उप्र)। one death in accident : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के गुलावठी इलाके में दिवाली वाले दिन गंधक और पोटाश से भरे इमामदस्ते में धमाका हो गया। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।
यह भी पढे़ं : झोपड़ी में अचानक लग गई आग, 3 महीने की बच्ची की दर्दनाक मौत
one death in accident : पुलिस ने बताया कि गुलावठी इलाके के छपरावत गांव में सोमवार को कुछ बच्चे इमामदस्ते में गंधक और पोटाश डालकर खेल रहे थे और इस दौरान इमामदस्ते (कूटने की मूसली जिसमें मसाले और दवाएँ आदि कूटते हैं) में धमाका हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे में चार साल के बच्चे की मौत हो गई जबकि पांच अन्य बच्चे घायल हो गए।
यह भी पढे़ं : दिवाली पर चित्रकूट में मंदाकिनी नदी में 20 लाख लोगों ने डुबकी लगाई
सिकंदराबाद के पुलिस क्षेत्रधिकारी सत्येंद्र सिंह ने सोमवार शाम बताया सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे गुलावठी थाना इलाके के छपरावत गांव में छह बच्चे जिनकी उम्र चार से सोलह साल के बीच में थी खेतों में पक्षियों को भगाने वाले व फलों को पकाने वाले गंधक और पोटाश दोनों को इमामदस्ते में डालकर खेल रहे थे, कि अचानक धमाका हो गया,जिससे पांच बच्चे घायल हो गए।एक बच्चा जिसकी लगभग चार साल थी की मृत्यु हो गई।
यह भी पढे़ं : हाई स्कूल में भीषण गोलीबारी, एक लड़की समेत 3 लोगों की मौत
उन्होंने बताया कि चार बच्चों का इलाज मेडिकल कॉलेज मेरठ चल रहा है।एक बच्चे को इलाज के लिए दिल्ली भेजा गया है।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



