कावड़ियों की खून से फिर लाल हुई सड़कें, तेज रफ्तार ट्रक ने ली एक की जान, दूसरा लड़ रहा जिंदगी और मौत से
कावड़ियों की खून से फिर लाल हुई सड़कें, तेज रफ्तार ट्रक ने ली एक की जान! One Kanwariya dies after being hit by a truck
death of teacher
बदायूं: One Kanwariya dies बदायूं जिले के उझानी कोतवाली इलाके में रविवार तड़के एक ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक कांवड़िए की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉक्टर ओपी सिंह ने बताया कि सड़क हादसा बदायूं के कोतवाली उझानी क्षेत्र में रविवार सुबह चार बजे कछला के निकट हुआ।
Read More: Android यूजर्स सावधान! खतरनाक हैं ये ऐप्स, अगर आप भी यूज करते हैं तो तुरंत करें डिलीट
One Kanwariya dies पुलिस के अनुसार दो कांवड़ियों को एक ट्रैक्टर ने रौंद दिया, जिससे दोनों कांवड़िये घायल हो गए, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान एक कांवड़िये ने दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।
One Kanwariya dies मृतक की पहचान शंकर लाल (28) के रूप में हुई है वह बरेली जिले के फतेहगंज का रहने वाला था। एसएसपी ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया गया है और विधिक प्रक्रिया की जा रही है।

Facebook



