Labours Accident News: इतना बुरा किसी के साथ न हो…पेड़ की छंटाई कर रहे थे मजदूर, फिर जो हुआ, मौजूद लोगों ने कहा हमने आंखें बंद कर ली…

डिवाइडर पर पेड़ों की छंटाई कर रहे मजदूरों को बेकाबू रोडवेज बस ने कुचला, एक की मौत

  •  
  • Publish Date - November 27, 2025 / 11:08 PM IST,
    Updated On - November 27, 2025 / 11:08 PM IST

Labours Accident News/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • झांसी में रोडवेज बस ने मजदूर कुचला।
  • महिला मजदूर की मौके पर मौत हुई।
  • तीन अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल।

Labours Accident News: झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पूंछ कस्बे के पास बृहस्पतिवार को डिवाइडर पर पेड़ों की छंटाई कर रहे मजदूरों को एक रोडवेज बस ने कुचल दिया, जिससे इस दुर्घटना में एक महिला श्रमिक की मौत हो गई तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर मौजूद लोगों ने कई खुलासे किए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस ने क्या बताया ?

Labours Accident News: पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आज शाम करीब चार बजे झांसी से जालौन की ओर जा रही एक रोडवेज बस जब सेसा गांव और पूंछ कस्बे के बीच से गुजर रही थी, तभी चालक की लापरवाही से बस डिवाइडर पर काम कर रहे मजदूरों को कुचलते हुए सड़क के दूसरी तरफ पहुंच गयी।

हादसे में मजदूर घायल

उन्होंने बताया कि इस दौरान डिवाइडर पर काम कर रहे मजदूरों में एट कस्बा निवासी 50 वर्षीय महिला मजदूर पानकुंवर की मौत हो गई। हादसे में मजदूर हरगोविंद, हरि बाबू और गुड्डी देवी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। उन्हें उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

 इन्हें भी पढ़ें :-

Bhopal News: IAS संतोष वर्मा की विवादित टिप्पणी पर सख्त हुए डिप्टी सीएम, बोले- जवाब संतोषजनक नहीं मिला तो… 

CM Vishnu Deo Sai: शिल्पकारों को साय सरकार का बड़ा तोहफा, इस जिले में स्थापित होगी ग्लेज़िंग यूनिट, समाज के लिए की गई इस घोषणा से खिल​ उठेंगे चेहरे