Gorakhpur Accident News: आपस में भिड़ी दो तेज रफ़्तार कार, एक युवक की मौके पर हुई मौत, दो की हालत गंभीर

Gorakhpur Accident News: गोरखपुर जिले के नौका विहार के पास भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

  •  
  • Publish Date - September 27, 2025 / 10:31 AM IST,
    Updated On - September 27, 2025 / 10:37 AM IST

Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में दो कारों के बीच हुई टक्कर।
  • एक युवक की मौके पर हुई मौत, दो की हालत गंभीर।
  • घायलों को इलाज के लिए भेजा गया अस्पताल।

Gorakhpur Accident News: गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के नौका विहार के पास एक तेज गति वाली कार और एक अन्य वाहन (एसयूवी) में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम यह दुर्घटना लगभग पांच बजे हुई जब एक कार (स्विफ्ट डिज़ायर) का चालक नियंत्रण खो बैठा और कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरे वाहन (स्कॉर्पियो) से टकरा गई।

यह भी पढ़ें: Nankiram Kanwar News: ननकीराम कंवर का अल्टीमेटम ख़त्म, CM हाउस के सामने बैठेंगे धरने पर.. कलेक्टर को हटाने की मांग पर अड़े हैं पूर्व गृहमंत्री..

मौके पर हुई युवक की मौत

Gorakhpur Accident News:  टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि स्विफ्ट का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और दो युवक उसमें फंस गए। पुलिस ने बताया कि रामगढ़ताल इलाके के रुस्तमपुर निवासी 30 वर्षीय समीर शुक्ला के सिर में गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: 7th Pay Commission DA Hike 2025 Latest News: नवरात्रि में सरकारी कर्मचारियों के लिए खुला सौगातों का पिटारा, महंगाई भत्ते में 3 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश, दशहरे से पहले आएगा खाते में

दो लोगों की हालत गंभीर

Gorakhpur Accident News:  पुलिस ने बताया कि समीर के दोस्त और सिद्धार्थनगर कॉलोनी निवासी 27 वर्षीय अनुपम ओझा के दाहिने हाथ में फ्रैक्चर हुआ है और पैर में कई चोट लगी हैं। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। स्कॉर्पियो में सवार एक यात्री को भी चोटें आईं। पुलिस ने बताया कि स्कॉर्पियो सवार दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।