बलिया में आग से जलकर एक व्यक्ति की मौत

बलिया में आग से जलकर एक व्यक्ति की मौत

  •  
  • Publish Date - December 29, 2022 / 10:38 AM IST,
    Updated On - December 29, 2022 / 10:38 AM IST

बलिया, 29 दिसंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के उभांव थाना क्षेत्र के एक गांव में मड़ई में जल रहे अलाव से आग लगने के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी

दी।

उभांव थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव कुमार मिश्र ने बताया कि तिरनई खिजिरपुर गांव में बुधवार रात मड़ई (झोपड़ी) में जल रहे अलाव से उसमें आग लग गई, जिससे वहां सो रहे श्रीराम (70) की जलने से मौत हो गई।

एसएचओ के मुताबिक, घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा

सं आनन्द पारुल

पारुल