सुलतानपुर (उप्र), तीन जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र में दूबेपुर मोड़ पर शनिवार सुबह एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जो अस्पताल में उपचाराधीन है।
उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वाले युवक की पहचान मेकदाद मेंहदी (19) के तौर पर की गयी है। पुलिस ने बताया कि युवक अपने मित्र के साथ मोटरसाइकिल से जा रहा था अचानक दूबेपुर मोड़ पर बाइक फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी । दुर्घटना में घायल दोनो युवको को अस्पताल ले जाया गया, जहां एक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में घायल युवक का इलाज जारी है।
कोतवाली नगर प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में।लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं जफर नेत्रपाल रंजन
रंजन