लखनऊ, 17 मार्च (भाषा) राज्य की राजधानी लखनऊ और राज्य के अन्य जिलों में पुलिस अधिकारियों ने रविवार को होली मनाई। इस दौरान कुछ होली के रंगों से सराबोर हो गए, कुछ ने होली के लोकप्रिय गीतों पर नृत्य किया, जबकि अन्य ने उनका उत्साहवर्धन किया।
उत्तर प्रदेश पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर रविवार रात पोस्ट कर कहा, ‘‘कर्तव्य से नृत्य तक, सतर्कता से जीवंतता तक। अटूट समर्पण के साथ होली की रक्षा करने के बाद हमारे वरिष्ठ अधिकारी और टीम रंगों, धुनों और भाईचारे के साथ जश्न मनाती हैं। क्योंकि बैज के पीछे दिल है।’’
लखनऊ में, उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, पुलिस आयुक्त अमरेंद्र सेंगर ने अपने सहयोगियों के साथ होली मनाई।
होली मनाने वालो में कानपुर नगर के पुलिस आयुक्त अखिल कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक जोन प्रयागराज भानु भास्कर, वाराणसी के पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, आगरा के पुलिस आयुक्त जे रविंद्र गौड़, प्रयागराज के पुलिस आयुक्त तरुण गाबा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुरादाबाद सतपाल, एसएसपी बरेली अनुराग आर्य, एसपी भदोही अभिमन्यु मांगलिक समेत अन्य अधिकारी शामिल हैं।
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार का दृश्य भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें वह एक लोकप्रिय गीत पर नृत्य करते हुए अपने सिर पर एक गिलास रखकर संतुलन बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
संभल के पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार चौधरी भी होली मनाते समय नृत्य करते नजर आए।
चौधरी हाल ही में (होली से पहले) चर्चा में आए थे, जब उन्होंने कहा था, ‘‘होली एक ऐसा त्योहार है जो साल में एक बार आता है, जबकि जुमे की नमाज साल में 52 बार होती है। अगर किसी को होली के रंगों से असहजता महसूस होती है, तो उन्हें उस दिन घर के अंदर रहना चाहिए।’’
भाषा जफर खारी
खारी