Anjani Mishra Prayagraj: राहुल गांधी का खुलासा बना प्रयागराज के अंजनी मिश्रा के लिए मुसीबत!.. कहा ‘पुलिस से करूंगा उनकी शिकायत’.. पढ़े पूरा मामला

‘कॉमन सर्विस सेंटर’ चलाने वाले अंजनी मिश्रा ने बताया, ‘(बृहस्पतिवार) शाम से 300 से अधिक कॉल आ चुके हैं और लोग ‘वोट चोरी’ के बारे में पूछते हैं। मैं इन फोन कॉल से परेशान हो चुका हूं और जल्द ही राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा।’

  •  
  • Publish Date - September 20, 2025 / 03:18 PM IST,
    Updated On - September 20, 2025 / 03:18 PM IST

Anjani Mishra Prayagraj || Image- ANI File

HIGHLIGHTS
  • अंजनी मिश्रा को मिल चुके 300 से ज्यादा कॉल
  • राहुल गांधी पर दर्ज कराएंगे पुलिस शिकायत
  • वोट चोरी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नंबर हुआ वायरल

Anjani Mishra Prayagraj: प्रयागराज: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा एक दिन पहले दिल्ली में ‘वोट चोरी’ के दावों को लेकर की गयी प्रेस वार्ता में साझा किए मोबाइल नंबरों में एक नंबर प्रयागराज के मेजा रोड पर रहने वाले अंजनी मिश्रा का भी है। मिश्रा, राहुल की प्रेस वार्ता के बाद उनके मोबाइल फोन पर आ रहे लगातार फोन से बेहद परेशान हैं।

आए चुके है 300 से ज्यादा कॉल

Anjani Mishra Prayagraj: ‘कॉमन सर्विस सेंटर’ चलाने वाले अंजनी मिश्रा ने बताया, ‘(बृहस्पतिवार) शाम से 300 से अधिक कॉल आ चुके हैं और लोग ‘वोट चोरी’ के बारे में पूछते हैं। मैं इन फोन कॉल से परेशान हो चुका हूं और जल्द ही राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराऊंगा।’ उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले 15 साल से यह मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर रहा हूं और पता नहीं कैसे राहुल गांधी ने मेरा नंबर अपनी प्रेस कान्फ्रेंस में साझा कर दिया। अब मोबाइल मेरे लिए आफत बन गया है।’ आप भी सुनें क्या कहा अंजनी मिश्रा ने..

यह भी पढ़ें: Vande Bharat: ‘वोट चोरी’, आरोपों की झड़ी..’बम’ या फुलझड़ी? राहुल गांधी का आरोप ‘बम’ में कितना दम? देखें वीडियो

यह भी पढ़ें: Sidhi Road Accident News: सीधी सड़क हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई चार, सीएम डॉ. यादव ने रद्द किए अपने कार्यक्रम

प्रश्न: अंजनी मिश्रा को कितनी कॉल आ चुकी हैं?

उत्तर: उन्होंने बताया कि 300 से ज्यादा कॉल्स 'वोट चोरी' मामले पर आ चुके हैं।

प्रश्न: अंजनी मिश्रा क्या कदम उठाने वाले हैं?

उत्तर: वह राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की तैयारी में हैं।

प्रश्न: अंजनी मिश्रा का नंबर कैसे हुआ वायरल?

उत्तर: राहुल गांधी की प्रेस वार्ता में गलती से उनका नंबर सार्वजनिक कर दिया गया।