Smriti Irani Statement : ‘राहुल गांधी अपने पार्टी के मालिक हैं मैं कार्यकर्ता हूं’ जानिए स्मृति ईरानी ने क्यों कही ये बातें

'राहुल गांधी अपने पार्टी के मालिक हैं मैं कार्यकर्ता हूं' जानिए स्मृति ईरानी ने क्यों कही ये बातें! Rahul gandhi is Owner of Congress Party

  •  
  • Publish Date - August 25, 2023 / 02:52 PM IST,
    Updated On - August 25, 2023 / 02:54 PM IST

अरविंद श्रीवास्तव, अमेठी: Rahul gandhi is Owner of Congress Party केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज अपन संसदीय क्षेत्र अमेठी के दौरे पर थीं। इस दौरान स्मृति ईरानी अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुईं और स्थानीय अस्पताल में सीटी स्कैन और डायग्नोस्टिक सेंटर का लोकार्पण किया। वहीं, अमेठी प्रवास के दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज ये वक्त आया है की देश की सबसे बड़ी बोइंग कम्पनी एक सौ से अधिक स्वास्थ्य कैंप लगाकर जांच करेंगी। पीएम मोदी के के सहयोग से अमेठी मे हाईलेवल की स्वास्थ्य सुविधा हो रही है।

Read More: Whatsapp Feature Update: व्हाट्सएप पर आया एक और धमाकेदार फीचर, अब दिल खोलकर HD वीडियोज में कर सकेंगे बातें, जानिए कैसे?

Rahul gandhi is Owner of Congress Party इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी को लेकर कहा कि गांधी परिवार ने सदैव योगी और मोदी सरकार का विरोध किया है। जबकि ये सरकार साढ़े सात लाख लोगों को अमेठी में निशुल्क अनाज, 90 हजार परिवारों को आवास दे रही है। इन सुविधाओं को नजरअंदाज कर ये सोचे कि राहुल गांधी का घर बस सके तो ये संभव नहीं है।

Read More: #IBC24Jansamvad Katni: सीखो कमाओ योजना से युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ मिल रहा है लाभ, जिला रोज़गार अधिकारी, ITI प्राचार्य ने दिया हर सवाल का जवाब 

स्मृति ईरानी ने आगे कहा कि लोकतंत्र में सबको कहीं से चुनाव लड़ने का अधिकार है, लेकिन मैं एक सवाल पूछती हूं कि जब राहुल गांधी ने अमेठी को छोड़ा और तब दक्षिण में जाकर अमेठी के नागरिकों के बारे में जिस तरीके से अभद्र टिप्पणी की की हमारे लोगों का विवेक मर चुका है क्या? जो लोग अपने वोटरों राक्षस कहते हैं, आपको लगता है अमेठी की सम्मानित जनता ऐसे लोगों को स्वीकार करेगी?

Read More: Khargone News: खून से लथपथ हुआ नाबालिग, अपने ही प्राइवेट पार्ट पर मारी ब्लेड, इस हालत में पहुंचा अस्पताल..

केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि मैं जितना अमेठी को 10 वर्षों में एक-एक गांव एक-एक गली जाकर समझा है अमेठी लोग अपने आत्म सम्मान से कभी भी समझौता नहीं करेंगे। राहुल गांधी अपने पार्टी के मालिक हैं मैं कार्यकर्ता हूं।

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक