Ikra Hasan vs ADM Santosh Singh: सांसद ने ADM पर लगाया अपमानजनक बर्ताव का आरोप, कहा- ऑफिस से ‘गेट आउट’ कहकर किया अपमानित

Ikra Hasan vs ADM Santosh Singh: सांसद ने ADM पर लगाया अपमानजनक बर्ताव का आरोप, कहा- ऑफिस से 'गेट आउट' कहकर किया अपमानित

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 07:38 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 07:38 PM IST

Ikra Hasan vs ADM Santosh Singh | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • सपा सांसद इकरा हसन ने ADM पर 'गेट आउट' कहने का लगाया आरोप
  • ADM संतोष बहादुर सिंह ने आरोपों को बताया बेबुनियाद
  • डीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए, अधिकारियों को सतर्क रहने की हिदायत

शामली: Ikra Hasan vs ADM Santosh Singh उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से सपा सांसद इकरा हसन इन दिना काफी चर्चा में है। दरअसल, सांसद इकरा हसन का आरोप है कि सहारनपुर के ADM संतोष बहादुर सिंह उनके साथ अपमानजनक बर्ताव किया और उन्हें अपने ऑफिस से निकालते हुए ‘गेट आउट’ कहा। इस घटना के बाद सांसद ने सहारनपुर के मंडलायुक्त से इसकी शिकयत भी की है।

Read More: Ghaziabad Crime News: 9वीं की छात्रा से चार नाबालिग लड़कों ने किया दुष्कर्म, बेटी की हालत देख उड़े मां के होश 

जानिए क्या है पूरा मामला?

Ikra Hasan vs ADM Santosh Singh दरअसल, पूरा मामला एक जुलाई का है। सांसद इकरा हसन एक जुलाई को नगर पंचायत छुटमलपुर से जुड़ी समस्याएं को अवगत कराने के लिए एडीएम संतोष बहादुर सिंह के दफ्तर पहुंचीं थीं। पहले फोन पर उन्हें बताया गया कि एडीएम लंच पर हैं और पत्राचार के जरिए समस्याएं भेजने को कहा गया। लंच के बाद सांसद कार्यालय पहुंची, लेकिन न केवल उनका व्यवहार असम्मानजनक था, बल्कि उन्होंने उन्हें ऑफिस से ‘गेट आउट’ कहकर अपमानित भी किया।

Read More: UP Teacher Vacancy 2025: शिक्षक बनने का सपना अब होगा सच, 7466 पदों पर होगी बंपर भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन 

सांसद इकरा हसन का आरोप है कि एक बजे जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो ADM लंच के चले गए थे और पत्राचार की बात कही गई, जिसके बाद वो 3 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ स्वयं ADM कार्यालय पहुंची, इस दौरान उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा तब ADM पहुंचे, लेकिन मुलाकात के दौरान उनका रवैया बेहद अहंकारी था।

Read More: Jabalpur News: रिसेप्शनिस्ट ने खोली जिम ट्रेनर की पोल, खुद को हिंदू बताकर करता था छेड़छाड़, लव जिहाद और धर्मांतरण की हो रही थी कोशिश 

वहीं, ADM संतोष बहादुर सिंह ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है। बहादुर ने कहा है कि उन्होंने सांसद के साथ कोई भी बदतमीजी नहीं की है। उन्होंने कहा कि उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे गलत हैं। डीएम सहारनपुर मनीष बंसल ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों के साथ अच्छे से पेश आने के लिए कहा गया है।

सपा सांसद इकरा हसन ने ADM पर क्या आरोप लगाए हैं?

उन्होंने आरोप लगाया है कि ADM ने उनके साथ असम्मानजनक व्यवहार किया और उन्हें ‘गेट आउट’ कहकर बाहर निकाल दिया।

यह घटना कब की है?

यह घटना 1 जुलाई 2025 की है।

ADM ने इन आरोपों पर क्या कहा है?

ADM संतोष बहादुर सिंह ने आरोपों को निराधार बताया है और किसी भी बदतमीजी से इनकार किया है।