Ikra Hasan vs ADM Santosh Singh | Photo Credit: IBC24
शामली: Ikra Hasan vs ADM Santosh Singh उत्तर प्रदेश की कैराना सीट से सपा सांसद इकरा हसन इन दिना काफी चर्चा में है। दरअसल, सांसद इकरा हसन का आरोप है कि सहारनपुर के ADM संतोष बहादुर सिंह उनके साथ अपमानजनक बर्ताव किया और उन्हें अपने ऑफिस से निकालते हुए ‘गेट आउट’ कहा। इस घटना के बाद सांसद ने सहारनपुर के मंडलायुक्त से इसकी शिकयत भी की है।
Ikra Hasan vs ADM Santosh Singh दरअसल, पूरा मामला एक जुलाई का है। सांसद इकरा हसन एक जुलाई को नगर पंचायत छुटमलपुर से जुड़ी समस्याएं को अवगत कराने के लिए एडीएम संतोष बहादुर सिंह के दफ्तर पहुंचीं थीं। पहले फोन पर उन्हें बताया गया कि एडीएम लंच पर हैं और पत्राचार के जरिए समस्याएं भेजने को कहा गया। लंच के बाद सांसद कार्यालय पहुंची, लेकिन न केवल उनका व्यवहार असम्मानजनक था, बल्कि उन्होंने उन्हें ऑफिस से ‘गेट आउट’ कहकर अपमानित भी किया।
सांसद इकरा हसन का आरोप है कि एक बजे जब उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई तो ADM लंच के चले गए थे और पत्राचार की बात कही गई, जिसके बाद वो 3 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन के साथ स्वयं ADM कार्यालय पहुंची, इस दौरान उन्हें काफी इंतजार करना पड़ा तब ADM पहुंचे, लेकिन मुलाकात के दौरान उनका रवैया बेहद अहंकारी था।
वहीं, ADM संतोष बहादुर सिंह ने इन सभी आरोपों को निराधार बताया है। बहादुर ने कहा है कि उन्होंने सांसद के साथ कोई भी बदतमीजी नहीं की है। उन्होंने कहा कि उन पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे गलत हैं। डीएम सहारनपुर मनीष बंसल ने कहा है कि मामले की जांच की जा रही है और सभी अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों के साथ अच्छे से पेश आने के लिए कहा गया है।