Sambhal Road Accident: शादी की खुशियों को लगा ग्रहण… भीषण सड़क हादसे में दूल्हे समेत 5 लोगों की मौत, पसरा मातम

Sambhal Road Accident: शादी की खुशियों को लगा ग्रहण... भीषण सड़क हादसे में दूल्हे समेत 5 लोगों की मौत, पसरा मातम

  •  
  • Publish Date - July 5, 2025 / 08:27 AM IST,
    Updated On - July 5, 2025 / 08:27 AM IST

Sambhal Road Accident/ Image Credit: Sachin Gupta X Handle

HIGHLIGHTS
  • स्कूल की दीवार से टकराई गई बारातियों से भरी बोलेरो।
  • दूल्हे समेत 5 की मौत।
  • हरगोविंदपुर से बारात बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरासौल जा रहे थे।

संभल। Sambhal Road Accident:  उत्तर प्रदेश के संभल से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां एक भीषण सड़क हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू की।

Read More: BJP Leader Shot Dead: राजधानी में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, घर के पास ही गोलियों से भूना, मची सनसनी

बता दें कि, संभल जिले में बोलेरो स्कूल की दीवार से टकराई गई। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हुई। मरने वालों में दूल्हा, एक महिला और तीन बच्चे शामिल हैं। बताया गया कि, बुलेरो में कुल 14 लोग सवार थे और सभी जुनावई थाना क्षेत्र के गांव हरगोविंदपुर से बारात बिल्सी क्षेत्र के गांव सिरासौल जा रहे थे।

Read More: PM Modi Visit Argentina: दो दिवसीय अर्जेंटीना के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, कई महत्वपूर्ण समझौते पर करेंगे हस्ताक्षर

Sambhal Road Accident:  इस हादसे के बाद सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी के शव को पीएम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू की। बताया गया कि, जुनावई से निकलते ही जनता इंटर कालेज के पास तेज रफ्तार बोलेरो अचानक अनियंत्रित हो गई और कालेज की दीवार से जोरदार टक्कर हो गई। फिलहाल पुलिस मृतकों की पहचान कर रही है।