PM Modi Visit Argentina: दो दिवसीय अर्जेंटीना के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, कई महत्वपूर्ण समझौते पर करेंगे हस्ताक्षर

PM Modi Visit Argentina: दो दिवसीय अर्जेंटीना के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी, कई महत्वपूर्ण समझौते पर करेंगे हस्ताक्षर

  •  
  • Publish Date - July 5, 2025 / 07:37 AM IST,
    Updated On - July 5, 2025 / 07:47 AM IST

PM Modi Visit Argentina/ Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • PM मोदी दो दिवसीय दौरे पर अर्जेंटीना पहुंच गए हैं।
  • अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई से मुलाकात करेंगे।
  • भारत-अर्जेंटीना बिजनेस समिट 2025 में भी हिस्सा लेंगे।

अर्जेंटीना। PM Modi Visit Argentina: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय अर्जेंटीना के दौरे पर पहुंचे। जहां  एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान वे अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात करेंगे और भारत-अर्जेंटीना बिजनेस समिट 2025 में भी हिस्सा लेंगे।

Read More: CG Weather Latest Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में आज होगी भारी बारिश.. कई हिस्सों में बाढ़ का खतरा, IMD ने जारी किया अलर्ट

बता दें कि, अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी भारत-अर्जेंटीना बिजनेस समिट 2025 में भी हिस्सा लेंगे और राष्ट्रपति माइली के साथ द्विपक्षीय  वार्ता करेंगे। इस दौरान अर्जेंटीना के साथ कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। जिनमें डिफेंस, एनर्जी, परमाणु सहयोग, व्यापार और निवेश पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा, लिथियम सप्लाई पर भी अर्जेंटीना के साथ समझौता संभव है।

Read More: Amit Shah Gujarat Visit: गुजरात दौरे पर जाएंगे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, देश की पहली सहकारी विश्वविद्यालय की रखेंगे आधारशिला

PM Modi Visit Argentina: इससे पहले पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर थे। जहां उन्होंने दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। वहीं पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की उनकी समकक्ष कमला प्रसाद बिसेसर के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों ने बुनियादी ढांचे, फार्मास्यूटिकल्स और संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। मालूम हो की भारतीय मूल के लोगों के साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस यात्रा को भारत-अर्जेंटीना संबंधों में एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच 2019 में रणनीतिक साझेदारी स्थापित की गई थी।

 

 

 

 

पीएम मोदी के अर्जेंटीना दौरे का उद्देश्य क्या है?

पीएम मोदी की अर्जेंटीना यात्रा का मुख्य उद्देश्य द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करना, व्यापार, विज्ञान, तकनीक और रक्षा सहयोग पर चर्चा करना है।

क्या वे जी-20 सम्मेलन में हिस्सा ले रहे हैं?

हां, पीएम मोदी की इस यात्रा के दौरान वे जी-20 सम्मेलन में भाग ले रहे हैं और वैश्विक आर्थिक मुद्दों पर भारत का पक्ष रख रहे हैं।

पीएम मोदी के दौरे का भारत-अर्जेंटीना संबंधों पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

यह यात्रा भारत और अर्जेंटीना के बीच व्यापार, कृषि, ऊर्जा, और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा देने में सहायक होगी।