PM Modi Visit Argentina/ Image Credit: IBC24
अर्जेंटीना। PM Modi Visit Argentina: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिवसीय अर्जेंटीना के दौरे पर पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान वे अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली से मुलाकात करेंगे और भारत-अर्जेंटीना बिजनेस समिट 2025 में भी हिस्सा लेंगे।
बता दें कि, अपने इस दौरे के दौरान पीएम मोदी भारत-अर्जेंटीना बिजनेस समिट 2025 में भी हिस्सा लेंगे और राष्ट्रपति माइली के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। इस दौरान अर्जेंटीना के साथ कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। जिनमें डिफेंस, एनर्जी, परमाणु सहयोग, व्यापार और निवेश पर चर्चा हो सकती है। इसके अलावा, लिथियम सप्लाई पर भी अर्जेंटीना के साथ समझौता संभव है।
PM Modi Visit Argentina: इससे पहले पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो के दौरे पर थे। जहां उन्होंने दोनों देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को विस्तार देने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। वहीं पीएम मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की उनकी समकक्ष कमला प्रसाद बिसेसर के बीच वार्ता के बाद दोनों देशों ने बुनियादी ढांचे, फार्मास्यूटिकल्स और संस्कृति सहित कई क्षेत्रों में अपने सहयोग को बढ़ाने के लिए छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। मालूम हो की भारतीय मूल के लोगों के साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस यात्रा को भारत-अर्जेंटीना संबंधों में एक नए युग की शुरुआत माना जा रहा है। दोनों देशों के बीच 2019 में रणनीतिक साझेदारी स्थापित की गई थी।
#WATCH | Argentina | Prime Minister Narendra Modi arrives at the Ezeiza International Airport, Buenos Aires.
PM Modi is on an official visit to Argentina at the invitation of the President of the Republic of Argentina, Javier Milei. PM Modi is scheduled to hold bilateral talks… pic.twitter.com/dp27igLwaX
— ANI (@ANI) July 5, 2025