Sambhal Mehak-Pari News: इंस्टाग्राम की स्टार्स लेकिन गांव में बदनाम! अश्लील वीडियो बनाने वाली महक और परी, दोनों लड़कियों की असलियत से सब हैं हैरान
Sambhal Mehak-Pari News: इंस्टाग्राम की स्टार्स लेकिन गांव में बदनाम! अश्लील वीडियो बनाने वाली महक और परी, दोनों लड़कियों की असलियत से सब हैं हैरान
Sambhal Mehak-Pari News/Image Source: IBC24
- संभल की महक और परी को मिली जमानत,
- गांव में नाराजगी का माहौल,
- गांव वालों ने कहा- गांव में कोई पसंद नहीं करता,
संभल: Sambhal News: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के शहबाजपुर कला गांव की दो बहने महक और परी को अश्लील वीडियो बनाने के आरोप में कुछ दिन पहले पुलिस ने गिरफ्तार किया था। हालांकि अब इन दोनों को अदालत से ज़मानत मिल गई है। लेकिन उनकी जमानत के बाद गांव में नाराजगी और आक्रोश का माहौल है।
Sambhal Mehak-Pari News: गांव वालों का कहना है कि महक और परी की वजह से पूरे गांव की छवि खराब हुई है और अब कोई भी उन्हें सम्मान की निगाह से नहीं देखता। स्थानीय निवासी मोहम्मद अय्यूब जो गांव के वरिष्ठ नागरिक हैं जिसने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की इन दोनों बहनों ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स तो ज़रूर बढ़ा लिए होंगे लेकिन गांव में इन्हें कोई पसंद नहीं करता। गांव की लड़कियों को भी ये गलत राह दिखा रही थीं। गांव वालों का यह भी आरोप है कि जब वे महक और परी को ऐसे वीडियो बनाने से रोकते थे तो दोनों उल्टा पुलिस बुलाने की धमकी देती थीं। इसी कारण कई ग्रामीणों ने दूरी बना ली थी और वे नहीं चाहते थे कि इन दोनों को बेल मिले।
Read More : अब तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहा पाकिस्तान! जिसने दिलाया ओलंपिक में गोल्ड, उसी ने खोली दी पाक सरकार की पोल
Sambhal Mehak-Pari News: महक और परी की मां ने भी इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने बताया कि हमने कई बार उन्हें ऐसे वीडियो न बनाने की सलाह दी थी। शायद वो नासमझी में ऐसा कर बैठीं। अब वो समझ चुकी हैं और भविष्य में ऐसा कोई काम नहीं करेंगी। महक और परी के लाखों फॉलोअर्स सोशल मीडिया पर भले ही हों, लेकिन उनका गांव और समाज उनसे खफा है। गांव वालों का कहना है कि इंटरनेट पर फेमस होना और समाज में इज़्ज़त पाना ये दोनों अलग बातें हैं।

Facebook



