School Closed for 3 Days: कल से तीन दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
कल से तीन दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश! School Closed for 3 Days: Order to Close All School
CGSOS Board Exam 2024 Datesheet
मुरादाबाद: Order to Close All School इस बार सावन का महीना 60 दिनों का था, लेकिन भगवान भोलेनाथ की भक्ति में पता ही नहीं चला कि कब सावन बीत गया। वहीं अब आगामी सोमवार को सावन का आखिरी सोमवार मनाया जाएगा। सावन के आखिरी सोमवार को देवालयों में जमकर भीड़ उमड़ेगी। वहीं, कांवरियों का जत्था भी भोलेनाथ को जल चढ़ाने भगवान शंकर के दरबार तक पहुंचेंगे। कांवड़ यात्रा को देखते हुए मुरादाबाद जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों में आगामी तीन दिनों तक छुट्टी की घोषणा की है।
तीन दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल
Order to Close All School डीएम शैलेंद्र कुमार सिंह की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सावन के आखिरी सोमवार के चलते यहां शहर में भारी संख्या में कांवड़ियों का आना जाना होगा। शनिवार से ही कांवड़ियों की संख्या में इजाफा हो जाएगा। इसी वजह से छब्बीस अगस्त और 28 अगस्त अंतिम सोमवार को स्कूलों की छुट्टी की गई है। 27 को रविवार की छुट्टी है। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी बेसिक, माध्यमिक, उच्च, तकनीकी, मेडिकल कालेज समेत सभी शिक्षण संस्थाएं इस अवधि के दौरान बंद रहेंगी। किसी संस्था में कोई परीक्षा कार्यक्रम पहले से तय है तो वह निर्धारित समय से होगा।
जन्माष्टमी पर खुलेंगे स्कूल
यूपी में इस बार जन्माष्टमी और बारावफात पर भी प्राइमरी स्कूलों में छुट्टी नहीं होगी। संडे को भी स्कूल आना होगा। इस बाबत आदेश जारी हो गया है। एक से 15 सितंबर के बीच पहले से तय स्वच्छता कार्यक्रम के लिए यह फैसला लिया गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशालय की ओर से सभी स्कूलों को गुरुवार को तिथिवार सारणी या कैलेण्डर तैयार कर भेजा गया है। इसमें एक से 15 सितंबर के बीच स्कूलों में किस दिन क्या कार्य होना है, उसका सारा ब्योरा उसमें विस्तृत रूप से दिया गया है।
Read More: Gadar-2 Update : गदर-2 को लेकर आया बड़ा अपडेट, अब संसद में धमाल मचाएगी ये फिल्म…
मनाया जाएगा स्वच्छता पखवाड़ा
इस संबंध में सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के माध्यम से सारे प्राइमरी स्कूलों को भेजे गए निर्देश में कहा गया है कि छात्रों, शिक्षकों व समुदाय की सक्रिय भागीदारी के साथ विद्यालयों की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जाए। साथ ही सभी गतिविधियों में सम्मिलित विद्यालयों की संख्या, अध्यापकों की संख्या तथा छात्रों की संख्या के साथ-साथ प्रत्येक दिवस की गतिविधियों के फोटोग्राफ व वीडियो उसी दिन अपराह्न 4.00 बजे तक ई-मेल ssaupcivilnew@gmail.com पर भेज ताकि केन्द्र सरकार के गूगल ट्रैकर पर उसी दिन अपलोड किया जा सके।

Facebook



