यहां कल से खुलेंगे स्कूल! बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकेगें प्रबंधन

चूंकि शनिवार शाम तक स्कूलों को लेकर यूपी सरकार का कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है तो अब ये माना जा सकता है कि 17 जनवरी यानि सोमवार से दोबारा स्कूल खुलेंगे। हालांकि स्कूलों को लेकर जो गाइडलाइन जारी हुई थी उसके मुताबिक स्कूल प्रबंधन बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकते।

  •  
  • Publish Date - January 16, 2022 / 10:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

लखनऊ। UP School News: उत्तरप्रदेश में कक्षा 12 तक के सभी स्कूल 16 जनवरी तक बंद हैं और Online Classes चल रही हैं। बीते 9 जनवरी को सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना को लेकर हुई बैठक में स्कूलों को लेकर इस बाबत आदेश जारी किया था। वहीं कक्षा आठ तक के स्कूलों में 14 जनवरी तक Winter Vaction चल रहे थे जिसे बाद में बढ़ाकर 16 जनवरी तक कर दिया गया था। चूंकि शनिवार शाम तक स्कूलों को लेकर यूपी सरकार का कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है तो अब ये माना जा सकता है कि 17 जनवरी यानि सोमवार से दोबारा स्कूल खुलेंगे। हालांकि स्कूलों को लेकर जो गाइडलाइन जारी हुई थी उसके मुताबिक स्कूल प्रबंधन बच्चों को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकते।

ये भी पढ़ें: कोहली का फैसला व्यक्तिगत, बीसीसीआई उसका सम्मान करता है : गांगुली

अगर 17 जनवरी से स्कूल खुलते हैं तो भी स्कूलों को उन सभी गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा, जो सरकार ने पहले जारी किया हुआ है। वहीं Offline Classes के साथ ही ऑन लाइन कक्षाएं भी चालू रहेंगी। आपको बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी सरकार ने पहले ही स्कूलों के लिए गाइडलाइन जारी कर रखी है। इस गाइडलाइन के मुताबिक स्कूल प्रबंधन बिना अभिभावकों की सहमति के किसी भी बच्चे को स्कूल आने के लिए बाध्य नहीं कर सकता है।

ये भी पढ़ें: अमेरिका : ओरेगन कंसर्ट के बाहर छह लोगों को गोली मारी गई, संदिग्ध अब भी फरार

इसके साथ ही स्कूल परिसर में सभी लोगों को आवश्यक रूप से मास्क पहनना होगा। स्कूलों को विकल्प के तौर पर ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था करानी होगी। यदि स्कूल में किसी को भी जुकाम, बुखार आदि के लक्षण दिखते हैं तो उसे चिकित्सीय सलाह के साथ उनके घर पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। कोई भी आयोजन तब ही किया जाए जब उसमें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा सकता हो।

ये भी पढ़ें:राजस्थान में कड़ाके की सर्दी और कोहरे का प्रकोप जारी, आम जनजीवन प्रभावित