Akshara Singh Live Program: भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल, गुस्से में फैन्स ने तोड़ डाली हजारों कुर्सी | ruckus in akshara singh bhojpuri night at siddharth nagar mahotsav

Akshara Singh Live Program: भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल, गुस्से में फैन्स ने तोड़ डाली हजारों कुर्सी

Akshara Singh Live Program: भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल, गुस्से में फैन्स ने तोड़ डली हजारों कुर्सीयां

Edited By :   Modified Date:  February 2, 2024 / 10:56 AM IST, Published Date : February 2, 2024/10:48 am IST

अमित श्रीवास्तव:, सिद्धार्थनगर: Akshara Singh Live Program जिले में चल रहे सिद्धार्थनगर महोत्सव में प्रसिद्ध भोजपुरी अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह भी शामिल हुईं। महोत्सव में अक्षरा सिंह अपनी प्रस्तुति दे पाती इससे पहले हंगामा हो गया। बताया जा राह है कि कार्यक्रम शुरू होने से पहले उनके फैन्स ने हंगामा कर दिया, जिसके बाद अफरातफरी मच गई। इस दौरान गुस्साए दर्शको ने हजारों कुर्सियां को तोड़कर नष्ट कर दिया। हालात बिगड़ता देख पुलिस केा बल का प्रयोग करना पड़ा।

Read More: Khajrana Ganesh Mandir: महाकाल लोक की तर्ज पर बनेगा खजराना कॉरिडोर, बैठक में बालकिशन छावछरिया ने दिया सुझाव

Akshara Singh Live Program मिली जानकारी के अनुसार सिद्धार्थनगर जिले में 28 जनवरी से 5 दिवसीय सिद्धार्थनगर महोत्सव चल रहा है। इसी क्रम में 1 फरवरी की शाम महोत्सव में आयोजित भोजपुरी नाइट में अभिनेत्री व गायिका अक्षरा सिंह का कार्यक्रम प्रस्तुत करने पहुंची। अक्षरा सिंह का दीदार करने हजारों लोग महोत्सव पहुंच गए, जिससे शुरू से अव्यवस्था फैल गई।

Read More: Narayanpur Naxal Attack: नक्सलियों ने एक बार फिर मचाया उत्पात, पुल निर्माण में लगे वाहनों में लगाई आग…

वहीं, जब अक्षरा के कार्यक्रम को देखने मे लोगों को परेशानी हुई तो पीछे की ओर बैठे लोग आपा खोकर सारा गुस्सा कुर्सियां पर निकलना शुरू कर दिया। हलांकि स्थिति को देखते हुए स्टेज से अक्षरा सिंह ने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिसकर्मियों ने हल्का बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित कर लिया।

Read More: Bharat Jodo Nyay Yatra: PCC प्रभारी सचिन पायलट का रायगढ़ दौरा आज, न्याय यात्रा को लेकर होगी बैठक, भूपेश बघेल समेत कई बड़े तमाम नेता होंगे शामिल

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp