मेरठ में पुत्र ने पिता की हत्या की

मेरठ में पुत्र ने पिता की हत्या की

  •  
  • Publish Date - September 13, 2021 / 04:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:15 PM IST

मेरठ, 13 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में मेरठ के दौराला थाना क्षेत्र में एक पुत्र ने अपने पिता की धारदार हथियार से हमला कर कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि भराला गांव निवासी विजयपाल (68) ने कुछ वर्ष पहले अपने हिस्से की खेती योग्य जमीन को बेच दिया था और इसे लेकर विजयपाल का अपनी पत्नी और बेटों से भी झगड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य विजयपाल से जमीन बेचने से मिले रुपयों को मांग रहे थे।

पुलिस के अनुसार आज सुबह पड़ोसियों ने विजयपाल की हत्या होने की जानकारी पुलिस को दी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि मकान की दूसरी मंजिल के कमरे से विजयपाल का शव बरामद किया गया है। पुलिस ने कमरे से फावड़ा भी बरामद किया है।

भाषा सं

मनीषा दिलीप देवेंद्र

देवेंद्र