जितेंद्र गुप्ता, सोनभद्र: Sonbhadra Crime News बेटी की लव मैरिज से कोई पिता कितना नाराज हो सकता है इसका अंदाजा आप सोनभद्र में हुई घटना से लगा सकते हैं। यहां एक पिता ने अपनी बेटी के पति की हत्या कर अपने ही हाथ से उसकी मांग का सिंदूर पोंछ दिया। हैवान पिता को इस बात की भी दया नहीं आई कि उसकी बेटी के गर्भ में एक मासूम पल रहा है। मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने हिरासत में लेकर पिता सहित तीन अन्य आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की। फिलहा पुलिस ने पिता सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: Typhoon Yagi update: काल के गाल में समा गए 200 लोग, ‘यागी’ तूफान ने बरपाया कहर
Sonbhadra Crime News दरअसल बीते 10 सितंबर को चोपन थाना क्षेत्र के गुरमुरा निवासी राजेश गुप्ता की गोली और चाकू से हमला कर हत्या कर दी गई। आरोपियों ने इस घटना को मृतक के घर से 100 मीटर की दूरी पर अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि पिता ने अपनी बेटी की हत्या के लिए सुपारी दी थी, जिसके बाद इस वारदात को तीन लोगों ने अंजाम दिया।
वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी विनोद, सुरेन्द्र कुमार गौड़, आशीष कुमार भारती और ललित पटेल अपना बकाया पैसा लेने जंगल में पहुंचे थे। लेकिन पुलिस के मुखबिर ने आरोपियों को खेल बिगाड़ दिया। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मोके पर पहुंचकर युवती के पिता सहित आरोपियों को धर दबोचा। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि टोटल डील 15 लाख रुपए में हुई थी, जिसमें 90000 रुपए एडवांस के तौर पर दिया गया था।