तंत्र विद्या में प्रसिद्धि पाने के लिए तांत्रिक ने उठाया खौफनाक कदम, किया ऐसा काम, जानें मामला

Attempt to Take the Grave: तंत्र विद्या में प्रसिद्धि पाने ले लिए एक व्यक्ति द्वारा भू-समाधि लेने का प्रयास किया गया

  •  
  • Publish Date - October 7, 2022 / 04:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

Tantric's attempt to take Bhu-samadhi

उत्तर प्रदेश। Attempt to Take the Grave: कुशीनगर जिले के एक गांव में तंत्र विद्या में प्रसिद्धि पाने ले लिए एक व्यक्ति द्वारा भू-समाधि लेने का प्रयास किया गया। समाधि लेने के दौरान वहां बड़ी संख्या में लोग भजन कीर्तन कर रहे थे। इसके बीच बुजुर्ग तांत्रिक द्वारा खोदे गए गढ्ढे में समाधि लेने जा रहा था, लेकिन किसी ने उसे नहीं रोका। सूचना पाकर समय से पहुंची पुलिस ने जब तांत्रिक लल्लन उर्फ साधु यादव को समाधि के लिए खोदे गए गढ्ढे से बाहर निकाला तो वहां भगदड़ मच गई।

BSP प्लांट में एक और हादसा, स्टील मेल्टिंग शॉप में लगी भीषण आग, एक ही हफ्तें में हुई तीसरी बड़ी घटना 

Attempt to Take the Grave: दरअसल, तांत्रिक ने तंत्र विद्या में सिद्धि पाने के लिए पहले तो गढ्ढा खोदा और फिर उसमें समाधि लेने के लिए गढ्ढे में चला गया। इसकी जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने तांत्रिक को गढ्ढे से बाहर निकाला और गिरफ्तार कर लिया। ये पूरी घटना नवरात्रि के नवमी यानी 4 अक्टूबर की है। अब समाधि लेने वाला तांत्रिक पुलिस की गिरफ्त में है। पुलिस उससे पूछताछ करने के जुटी है ताकि इसमें शामिल बाकी लोगों का पता लगाया जा सके।

Arti Singh: ट्रांफॉर्मेशन के बाद पहले से ज्यादा ग्लैमरस लुक में दिखाई देती हैं आरती सिंह 

पुलिस की गिरफ्त में तांत्रिक

Attempt to Take the Grave: पुलिस ने कहा कि जैसे ही भजन-कीर्तन में शामिल लोगों ने नारेबाजी शुरू की तो किसी ने पुलिस को सूचित किया, जो स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंची। वहीं समाधि ले रहे लल्लन उर्फ साधु यादव ने पुलिस को बताया है कि वह तांत्रिक विद्या की सिद्धि के लिए समाधि ले रहा था। तांत्रिक ने कहा कि उनकी पत्नी और दो बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी है और वह अपनी बेटी पूनम और दो पौतों के साथ रह रहता है। तुर्कपट्टी थाना प्रभारी आशुतोष सिंह ने बताया कि तांत्रिक लल्लन यादव ने कहा, कि उसके इस काम के बारे में परिवार में किसी को पता नहीं था, तंत्र-मंत्र के लिए बहुत से लोग उनके पास जाते हैं। वह तांत्रिक विद्या में सिद्धि के लिए समाधि लेने जा रहा था, लेकिन अब वह पुलिस की गिरफ्त में है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें