कौशांबी (उप्र) 16 मार्च (भाषा) कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक ट्रेलर ट्रक ( एक प्रकार का मालवाहक वाहन) की चपेट में आने से साइकिल सवार एक सेवानिवृत्त अध्यापक की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सिराथू के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अवधेश कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र के बिदनपुर गांव के राज लाल शर्मा (63) भरवारी नगर पालिका परिषद के ‘नेशनल इंटर कॉलेज’ में अध्यापक थे और वह सेवानिवृत्त हो चुके थे।
सीओ ने बताया कि आज पूर्वान्ह लगभग साढ़े 11 बजे शर्मा साइकिल से किसी काम से जा रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग-दो पर कसिया गांव के पास पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ट्रक ने उनको पीछे से टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी।
सीओ ने बताया कि हादसे के बाद ट्रेलर ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने ट्रेलर ट्रक को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि मामले की जांच तथा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार