लखनऊ, 17 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश में लखनऊ के बंथरा इलाके में एक दलित लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार के सिलसिले में तीसरे आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक आरोपी पर 25,000 रुपये का इनाम घोषित था, गोलीबारी में घायल हो गया और बाद में बृहस्पतिवार देर रात उसे हिरासत में ले लिया गया।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण लखनऊ) निपुण अग्रवाल ने कहा कि बंथरा पुलिस ने यह गिरफ्तारी की। आरोपी की पहचान राजेंद्र कुमार उर्फ बाबू कश्यप के तौर पर हुई है। राजेंद्र हरोनी गांव के मैकूलाल का बेटा है और 11 अक्टूबर को इस घटना के बाद से फरार था।
पुलिस उपायुक्त अग्रवाल ने कहा, ‘मुठभेड़ के दौरान उसके पैर में गोली लगी और उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरोजिनी नगर भेजा गया। आगे की कानूनी कार्रवाई चल रही है।’
पुलिस के एक बयान के मुताबिक, यह मुठभेड़ देर रात हुई जब पुलिस की टीम हरोनी चौकी इलाके में भटगांव-हुल्लासखेड़ा रास्ते पर गाड़ियों की जांच कर रही थी। अधिकारियों ने भटगांव की तरफ से आ रहे एक आदमी को रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने कथित तौर पर उन पर गोली चला दी। पुलिस ने अपने बचाव में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें आरोपी घायल हो गया।
पुलिस ने कहा कि राजेंद्र कुमार बंथरा पुलिस थाने में एक दलित लड़की के कथित सामूहिक बलात्कार के मामले में वांछित था।
इस मामले के दो और आरोपी, ललित कश्यप (33) और मेराज (20) को पहले ही 12 अक्टूबर को अलग-अलग मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस इस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।
भाषा
किशोर जफर रवि कांत