बेतवा नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे

बेतवा नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूबे

  •  
  • Publish Date - June 9, 2022 / 10:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

झांसी (उप्र) नौ जून (भाषा) झांसी जनपद के देहात क्षेत्र ऐरच में गंगा-दशहरा के दौरान दोस्तों के साथ बेतवा नदी में नहाने गए तीन बच्चों की गहरे पानी में डूब जाने से मौत हो गई।

उप जिलाधिकारी (गरौठा) जितेंद्र बरनवाल ने बताया कि ऐरच क्षेत्र में मलेठा गांव के पास से गुजरने वाली बेतवा नदी में बृहस्पतिवार को गंगा दशहरा पर कुछ बच्चे भी अपने दोस्तों के साथ नहाने गए थे, इस दौरान तीन बच्चे गहरे पानी में चले गए, जहां डूब जाने से उनकी मौत हो गई।

बरनवाल के अनुसार सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों बच्चों के शव बाहर निकलवाये। मरने वालो में ग्राम सयावनी-खुर्द मऊरानीपुर निवासी देवराज (14), कपिल (13) एवं दुर्गेश (14) शामिल हैं। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले गयी।

क्षेत्रीय विधायक जवाहर राजपूत ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए,आश्वासन दिया कि शासन से परिजनों को अधिक से अधिक सहायता दिलाने का प्रयास करेंगे ।

भाषा सं जफर राजकुमार

राजकुमार