UP News: पानी से भरे गड्ढे में गिरने से हुई तीन बहनों की हुई मौत, पुलिस ने शवों को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

UP News: बहराइच जिले में कोडरी गांव में बरसात के पानी से भरे गड्ढे में शनिवार शाम डूबने से करीब छह-सात साल की तीन चचेरी बहनों की मौत हो गई।

  •  
  • Publish Date - September 21, 2025 / 08:03 AM IST,
    Updated On - September 21, 2025 / 08:06 AM IST

UP News/Image Credit: IBC24 File

UP News: बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कोडरी गांव में बरसात के पानी से भरे गड्ढे में शनिवार शाम डूबने से करीब छह-सात साल की तीन चचेरी बहनों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025 CM Candidate: ‘तेजस्वी होंगे बिहार में CM का चेहरा, दूसरा कोई विकल्प नहीं’.. इस दिग्गज कांग्रेस नेता का बड़ा बयान, पढ़ें क्या कहा..

कैसा हुआ हादसा

UP News: परिवार के एक सदस्य ने बताया कि चित्तौरा झील के पास नये निर्माणाधीन पुल के निकट जेसीबी से गहरा गड्ढा खोदा गया था और उसमें बारिश का पानी भर जाने से वह तालाब जैसा हो गया था। चित्तौरा मसीहाबाद गांव निवासी प्रियांशी, दिव्या और लक्ष्मी (उम्र करीब छह-सात वर्ष) घर से खेलने निकली थीं और गड्ढे के किनारे खेलते समय उसमें डूब गईं।

यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2025: साल के आखिरी सूर्य ग्रहण आज, जानिए कब लगेगा, किस समय और क्या भारत में देखने को मिलेगा ग्रहण…

शवों को भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए

UP News: उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चियों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सदर क्षेत्र की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) पूजा चौधरी ने बताया कि तीनों बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उनके परिजनों को अनुमन्य सरकारी सहायता दिलाई जाएगी।उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।