हैकर्स के निशाने पर सरकारी एकाउंट, अब UP Government का ट्विटर एकाउंट हैक

  •  
  • Publish Date - April 11, 2022 / 05:40 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

UP Government Twitter account hacked लखनऊ : UP में साइबर अपराधियों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. हाल ही में मुख्यमंत्री कार्यालय के ट्विटर अकाउंट को हैक करने का मामला आया था कि अब सोमवार की सुबह यूपी सरकार का आधिकारिक ट्विटर अकाउंट भी हैक हो गया.

Read more : रोपवे हादसा: दांव पर लगी 48 जिंदगी, हवा में लटक रहे लोगों को निकालने सेना के हेलिकॉप्टर ने संभाला मोर्चा

हैकर ने ट्विटर अकाउंट को हैक करने के साथ उसका डीपी बदल दिया. उसने 24 से ज्यादा फर्जी ट्वीट किए.  हालांकि ट्विटर अकाउंट को थोड़ी ही देर में तकनीकी विशेषज्ञों ने रिस्टोर कर लिया।

UP Government Twitter account hacked : पिछले 48 घंटे से भी कम समय में साइबर अपराधियों ने ये दूसरी बार दुस्साहस किया है। तकनीकी एक्सपर्ट टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही दोषियों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी.

Read more : धमतरी में हाथी के हमले में 5 लोगों की मौत, तीन दिन तीसरी घटना से दहशत में ग्रामीण 

बता दें कि पिछले शनिवार को साइबर अपराधियों ने मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्विटर अकाउंट हैक किया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीर वाली डीपी बदल दी थी। ट्विटर अकाउंट से 500 से अधिक फर्जी ट्वीट हुए थे.