भदोही में जमीन घोटाले के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

भदोही में जमीन घोटाले के आरोप में दो लोग गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - April 19, 2025 / 05:34 PM IST,
    Updated On - April 19, 2025 / 05:34 PM IST

भदोही (उप्र), 19 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर तथा अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ मंत्री दानिश आजाद अंसारी की शिकायत पर दर्ज जमीन घोटाले के मामले में पुलिस ने दो आरोपी चंद्रावती देवी (72) और ओम प्रकाश गुप्ता (70) को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि पिछले वर्ष 21 दिसंबर को प्रदेश सरकार के निर्देश पर दर्ज हुए इस मामले की जांच में पाया गया कि करोड़ों रुपये की सरकारी जमीन पर फर्जी तरीके से राजस्व अभिलेखों में नाम दर्ज कराकर जमीन की खरीद बिक्री की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जांच में औराई तहसील के खेमईपुर गांव की सैकड़ों एकड़ सरकारी जमीन पर 11 लोगों ने अपना नाम दर्ज कराया था।

मांगलिक ने बताया कि क्षेत्रीय लेखपाल राजकुमार यादव ने इस मामले में लाल चंद्र पुत्र सीता राम और 10 अज्ञात के खिलाफ ज्ञानपुर सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था।

इस मामले की विवेचना के दौरान दो आरोपी चंद्रावती देवी (72) और ओमप्रकाश गुप्ता (70) को शुक्रवार देर शाम गिरफ्तार किया गया।

भाषा सं राजेंद्र खारी

खारी