कौशांबी (उप्र), 10 फरवरी (भाषा) कौशांबी जिले के महेवा घाट थाना क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रोशन लाल ने बताया कि चित्रकूट जिले के फेरम सिंह (48) और उमाशंकर सिंह (35) मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी टिकरा गांव के पास एक ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
उन्होंने बताया कि दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
लाल ने कहा कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। उन्होंने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
भाषा सं आनन्द राजकुमार
राजकुमार