गहरे तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

गहरे तालाब में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत

  •  
  • Publish Date - August 7, 2021 / 12:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

बहराइच (उप्र), सात अगस्त (भाषा) जिले के थाना खैरीघाट अंतर्गत दलजीतसिंह पुरवा गांव में तालाब में नहाने गये दो सगे भाइयों की डूबने से मौत हो गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने शनिवार को बताया कि दलजीत सिंह पुरवा गांव निवासी छोटे ने शुक्रवार शाम सूचना दी कि उनके बेटा अरमान (12) और शहबाज (09) नजदीक के तलाब में नहाने गये थे। नहाते समय तालाब में डूबने से दोनों की मौत हो गई।

एएसपी ने बताया कि बरसात के कारण सामान्य दिनों की अपेक्षा तालाब का जलस्तर बढ़ा हुआ था। स्थानीय पुलिस ने गोताखोरों की मदद से दोनों भाइयों के शव देर शाम बरामद कर लिये। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

भाषा सं जफर पवनेश स्नेहा

पवनेश