खराब मौसम के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत, तीन जख्मी

खराब मौसम के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत, तीन जख्मी

  •  
  • Publish Date - October 17, 2021 / 07:06 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

बहराइच (उत्तर प्रदेश), 17 अक्टूबर (भाषा) बहराइच जिले के खैरीघाट क्षेत्र में रविवार को आए भीषण आंधी-तूफान और बारिश के बीच आकाशीय बिजली गिरने से दो किसानों की मौत हो गयी तथा तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि खैरीघाट थाना क्षेत्र के बेहड़ा गांव के किसान रविवार को खेतों में काम कर रहे थे और कुछ ग्रामीण मवेशी चरा रहे थे। इस दौरान बारिश और तेज आंधी आ गयी। बारिश से बचने के लिए किसान आम के एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए। पुलिस सूत्रों के अनुसार तभी खेत में बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आकर पेड़ के नीचे खड़े पांच लोग झुलस गये।

खैरीघाट के थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि बिजली की चपेट में आने से घायल हुए पांच लोगों को पास के सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर ले जाया गया जहां संतोष कुमार (45) व चंदन (30) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल जगदीश, ध्रुव और शाकिर की हालत बिगड़ने के कारण उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। सिंह ने बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही कर रही है।

भाषा सं सलीम वैभव

वैभव