स्कूटी की नीलगाय से टक्कर, दो लोगों की मौत

स्कूटी की नीलगाय से टक्कर, दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - November 1, 2025 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 1, 2025 / 10:49 AM IST

मुजफ्फरनगर (उप्र), एक नवंबर (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल पुलिस थाना क्षेत्र के तहत बिरालसी गांव के पास स्कूटी की नीलगाय से टक्कर हो गई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।

पुलिस के मुताबिक, हादसा शुक्रवार शाम को हुआ और मरने वालों की पहचान जुनैद (27) और नाहिद (30) के तौर पर हुई है।

चरथावल पुलिस थाने के प्रभारी सत्यनारायण दहिया ने बताया कि घायलों को अलग-अलग अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि मरने वालों के शव बिना पोस्टमार्टम किए उनके परिवारों को सौंप दिए गए।

भाषा सं. जफर प्रशांत

प्रशांत