उत्तर प्रदेश में जीप और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में जीप और मोटरसाइकिल की टक्कर में दो लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - February 13, 2023 / 12:04 PM IST,
    Updated On - February 13, 2023 / 12:04 PM IST

देवरिया (उप्र), 13 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भलुअनी इलाके में एक तेज रफ्तार एसयूवी जीप और मोटरसाइकिल की टक्कर में कम से कम दो लोगों की मौत हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार यह घटना रविवार की रात करीब 10 बजे हुई, जिसमें जीप और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान राजू चौहान (35) और सुरेंद्र चौहान (35) की मौत हो गयी जबकि दुर्विजय की हालत स्थिर बताई गई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस संबंध में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा सं जफर रंजन

रंजन