गोरखपुर (उप्र), 22 अक्टूबर (भाषा) गोरखपुर में एक कार के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात नयनसर टोल प्लाजा के पास हुई। मृतकों की पहचान पिपीगंज निवासी जोहरी जय प्रकाश वर्मा उर्फ गंजू के बेटे आदर्श वर्मा (22) और ओम प्रकाश कन्नौजिया के बेटे रोहन कन्नौजिया (22) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) चला रहे आदर्श की आगे निकलने की कोशिश में एक अन्य एसयूवी से टक्कर हो गई।
पुलिस ने बताया कि इसके बाद दूसरी दिशा से आ रहे एक पिकअप वाहन ने भी आदर्श की एसयूवी को टक्कर मार दी।
उसने बताया कि हादसे में आदर्श के तीन दोस्त राहत, शुभांग और दूसरी एसयूवी के चालक डॉ. सिद्धार्थ सिंह घायल हो गए। सभी का इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है।
पुलिस ने बताया कि आदर्श की तीन महीने पहले ही सगाई हुई थी।
अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तर) जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है। पिपीगंज व्यापार मंडल ने बुधवार को दोपहर एक बजे तक दुकानें बंद रखने और बृहस्पतिवार शाम को शोक सभा आयोजित करने की घोषणा की है।
भाषा सं जफर
मनीषा खारी
खारी