Road Accident in up
बहराइच: Road Accident in up बहराइच जिले के हरदी क्षेत्र में बुधवार तड़के दो ट्रकों की आमने-सामने की भीषण टक्कर में दो व्यक्तियों की मौत हो गयी। यह जानकारी पुलिस ने दी।
Road Accident in up अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) पवित्र मोहन त्रिपाठी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि बहराइच-सीतापुर मार्ग पर स्थित चहलारीघाट के पास तड़के तीन बजे दो ट्रकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी।
उन्होंने बताया कि इस हादसे में एक ट्रक के चालक अनवर (28) और खलासी मोहम्मद ताहिर (20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना में दूसरे ट्रक का चालक माजिद अली घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना की वजह से रास्ता जाम हो गया और कड़ी मशक्कत के बाद पूर्वाह्न नौ बजे जाम खुल सका। त्रिपाठी ने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है।